Thursday, May 9, 2024
Home Blog Page 58

मप्र में भाजपा संगठन के तेवर तल्ख, विधायकों पर नजर

0

भोपाल, । मध्य प्रदेश में जमीनी स्तर से आ रहे फीडबैक ने भारतीय जनता पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। इसकी बड़ी वजह विधायकों के प्रति जनता में नाराजगी और कार्यकर्ताओं से संवाद न रखना है। यही कारण है कि अब संगठन के तेवर तल्ख हो चले हैं। विधायकों को भी हिदायतें दी जा रही हैं और पार्टी के जमीनी स्तर से इन विधायकों की कार्यशैली और कार्यप्रणाली का ब्यौरा भी तलब किया जाने वाला है।

भाजपा ने बीते रोज राजधानी में बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत राज्य स्तरीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद के अलावा कई बड़े नेता मौजूद थे। इस बैठक में कई विधायकों के कामकाज पर तमाम बड़े ने

भाजपा संगठन लगातार जमीनी स्तर पर मजबूती और बेहतर जमावट के लिए प्रयासरत है, यही कारण है कि बूथ विस्तारक अभियान के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सड़क मार्ग से ही पूरे प्रदेश को नाप दिया था। इस दौरान भी कई जगह से शिकायतें आई थी कि विधायक और सांसद द्वारा संगठन के कामकाज में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली जा रही है।

ताओं ने सवाल उठाए और यहां तक कहा कि कई विधायक संगठन के कामकाज में किसी तरह की रुचि नहीं ले रहे हैं।

बीते कुछ दिनों में सत्ता और संगठन के पास जो फीडबैक आ रहा है वह अगले चुनाव में बड़ी चुनौती के संकेत दे रहा है। यही कारण है कि लगातार विधायकों और सांसदों के कामकाज पर नजर रखी जा रही है। पार्टी के पास जो रिपोर्ट आई है वह विधायकों और प्रभारी मंत्रियों को लेकर जनता ही नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं आम लोगों से भी दूरी बनी हुई है और इस स्थिति का सरकारी मशीनरी लाभ भी उठा रही है और वह स्थानीय नेताओं के काम में दिलचस्पी नहीं लेती।

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-9061549314201011&output=html&h=280&adk=2987614854&adf=415115908&pi=t.aa~a.1045323547~i.16~rp.4&w=730&fwrn=4&fwrnh=100&lmt=1682662898&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=5251205886&ad_type=text_image&format=730×280&url=https%3A%2F%2Faapkikhabar.com%2Findia%2F%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0-%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582-%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25BE-%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25A0%25E0%25A4%25A8-%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587-%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25B0-%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%2596-%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A7%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582-%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B0-%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25B0%2Fcid10740088.htm&fwr=0&pra=3&rh=183&rw=730&rpe=1&resp_fmts=3&wgl=1&fa=27&adsid=ChEI8LqoogYQmpyNvp7ll6XbARI9ABBA0-CC1s_1C9FWbaoMrVGV_tnFFYNtfu7hp1PRoPj9n-Ae5ryo3jYsPgKsqmsqj1yfQxCwo_Zwfr8U6g&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMC4xLjAiLCJ4ODYiLCIiLCIxMDkuMC41NDE0LjEyMCIsW10sZmFsc2UsbnVsbCwiMzIiLFtbIk5vdF9BIEJyYW5kIiwiOTkuMC4wLjAiXSxbIkdvb2dsZSBDaHJvbWUiLCIxMDkuMC41NDE0LjEyMCJdLFsiQ2hyb21pdW0iLCIxMDkuMC41NDE0LjEyMCJdXSxmYWxzZV0.&dt=1682662898358&bpp=6&bdt=6141&idt=7&shv=r20230424&mjsv=m202304250101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Dc95dc1ec91fd2b6a-227a5899a8d80083%3AT%3D1669370520%3AS%3DALNI_MZ5nGWROBV_-UpM_S2RFBnzyHoTzw&gpic=UID%3D00000b838647bdc9%3AT%3D1669441170%3ART%3D1682662850%3AS%3DALNI_MZSOvWI1MJqdDxpmsWCMinbY-Ij4w&prev_fmts=730×280%2C350x280%2C350x280%2C0x0&nras=2&correlator=2155694132351&frm=20&pv=1&ga_vid=1221107473.1677921189&ga_sid=1682662896&ga_hid=1656466197&ga_fc=1&ga_cid=1683177782.1682579833&u_tz=330&u_his=3&u_h=800&u_w=1280&u_ah=760&u_aw=1280&u_cd=24&u_sd=1&dmc=4&adx=77&ady=1681&biw=1263&bih=657&scr_x=0&scr_y=0&eid=44759875%2C44759926%2C44759837%2C31074140%2C31074160%2C44788441%2C44789761%2C44790154&oid=2&pvsid=503545876581606&tmod=1524994770&uas=3&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Faapkikhabar.com%2Findia&fc=384&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C1280%2C0%2C1280%2C760%2C1280%2C657&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&jar=2023-04-28-06&ifi=5&uci=a!5&btvi=2&fsb=1&xpc=lgy0Dwhglq&p=https%3A//aapkikhabar.com&dtd=125

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-9061549314201011&output=html&h=280&slotname=6699501109&adk=4074910334&adf=2224525845&pi=t.ma~as.6699501109&w=730&fwrn=4&fwrnh=100&lmt=1682662896&rafmt=1&format=730×280&url=https%3A%2F%2Faapkikhabar.com%2Findia%2F%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0-%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582-%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25BE-%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25A0%25E0%25A4%25A8-%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587-%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25B0-%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%2596-%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A7%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582-%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B0-%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25B0%2Fcid10740088.htm&fwr=0&fwrattr=true&rpe=1&resp_fmts=3&wgl=1&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMC4xLjAiLCJ4ODYiLCIiLCIxMDkuMC41NDE0LjEyMCIsW10sZmFsc2UsbnVsbCwiMzIiLFtbIk5vdF9BIEJyYW5kIiwiOTkuMC4wLjAiXSxbIkdvb2dsZSBDaHJvbWUiLCIxMDkuMC41NDE0LjEyMCJdLFsiQ2hyb21pdW0iLCIxMDkuMC41NDE0LjEyMCJdXSxmYWxzZV0.&dt=1682662894841&bpp=15&bdt=2624&idt=905&shv=r20230424&mjsv=m202304250101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Dc95dc1ec91fd2b6a-227a5899a8d80083%3AT%3D1669370520%3AS%3DALNI_MZ5nGWROBV_-UpM_S2RFBnzyHoTzw&gpic=UID%3D00000b838647bdc9%3AT%3D1669441170%3ART%3D1682662850%3AS%3DALNI_MZSOvWI1MJqdDxpmsWCMinbY-Ij4w&correlator=2155694132351&frm=20&pv=2&ga_vid=1221107473.1677921189&ga_sid=1682662896&ga_hid=1656466197&ga_fc=1&u_tz=330&u_his=3&u_h=800&u_w=1280&u_ah=760&u_aw=1280&u_cd=24&u_sd=1&dmc=4&adx=77&ady=1249&biw=1263&bih=657&scr_x=0&scr_y=0&eid=44759875%2C44759926%2C44759837%2C31074140%2C31074160%2C44788441%2C44789761%2C44790154&oid=2&pvsid=503545876581606&tmod=1524994770&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Faapkikhabar.com%2Findia&fc=896&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C1280%2C0%2C1280%2C760%2C1280%2C657&vis=1&rsz=%7C%7CpeEbr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&ifi=1&uci=a!1&btvi=1&fsb=1&xpc=CRZW1DN9Vt&p=https%3A//aapkikhabar.com&dtd=1255

पार्टी सूत्रों का कहना है कि एक तरफ विधायक, सांसद और प्रभारी मंत्री जहां जनता से सीधा संवाद नहीं करते तो वही उनका कार्यकर्ताओं से जुड़ाव नहीं है, इसके अलावा सरकारी मशीनरी स्थानीय कार्यकर्ताओं को महžव नहीं दे रही, जिसके चलते कार्यकर्ताओं में निराशा है और वे ज्यादा सक्रिय भी नहीं है।

इन स्थितियों से संगठन और सत्ता से जुड़े लोग वाकिफ हैं। यही कारण है कि आने वाले दिन निष्क्रिय विधायकों के लिए अच्छे नहीं रहेंगे। ऐसा इसलिए कि विधायकों की रिपोर्ट जमीनी कार्यकर्ता से मंगाई जो जा रही हैं। इतना ही नही कर्नाटक के चुनावी नतीजों के बाद केंद्रीय नेतृत्व का भी सारा फोकस राज्य पर रहने वाला है।

हरसिद्धि मंदिर की दीपमालिका में आग लगी,एक दर्जन से ज्यादा दीपक टूटे

उज्जैन।विक्रमादित्य की आराध्य देवी हरसिद्धि मंदिर परिसर स्थित पुरातन मराठा कालीन दीपमालिकाओं में गुरूवार दोपहर उपरांत आग लग गई।पत्थर की दीपमालिकाओं में नीचे श्रद्धालुओं के द्वारा दीपक प्रज्जवलित करने से ये हादसा हुआ ।दीपमालिका प्रतिदिन शाम को प्रज्जवलित की जाती है । इसके दीपकों में तेल भरा जाता है। तेल से सनी होने के कारण दीपमालिका को आग ने कुछ ही देर में पूरे आगोश में ले लिया था।मंदिर प्रशासक अवधेश जोशी के अनुसार मंदिर की बावडी की पाईप लाईन एवं फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाई गई।आग से सामने की और के करीब एक दर्जन से अधिक दीपक टूटे हैं।वर्ष 2016 में सिंहस्थ के दौरान भी दीपमालिका में आग लगी थी।उस समय भी कुछ दीपकों के टूटने पर राजस्थान से आए कारीगरों ने दीपकों की मरम्मत की थी।

आचार्य शंकर ने किया चारों दिशाओं में भारत को जोड़ने का कार्य: मुख्यमंत्री शिवराज

0

भोपाल, । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आचार्य शंकर ने पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण चारों दिशाओं में मठ स्थापित कर भारत को जोड़ने का कार्य किया। उनके प्रयास से हमारी संस्कृति की पहचान बनी हुई है। उनका अद्वैत वेदांत दर्शन ही लोगों को सही दिशा दे रहा है। उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार शाम को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आचार्य शंकराचार्य सांस्कृतिक एकता न्यास और मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित आचार्य शंकर प्रकटोत्सव, एकात्म पर्व को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और मुख्यमंत्री चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने मंचासीन संतों का स्वागत किया। उन्होंने स्वामिनी विमलानंद सरस्वती को अध्यात्म और संस्कृति में योगदान के लिए और डॉ. कांशीराम जी को उल्लेखनीय सांस्कृतिक योगदान के लिए प्रशस्ति-पत्र और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कर्नाटक में भाजपा सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये लूटे : प्रियंका गांधी

0

चामराजनगर, (कर्नाटक), । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कर्नाटक की भाजपा सरकार पर अपने कार्यकाल के दौरान 1.5 लाख करोड़ रुपये लूटने का आरोप लगाया।

चामराजनगर के हानूर कस्बे में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि लोगों का पैसा मंत्रियों और नेताओं के आवासों तक पहुंच गया है और भाजपा ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है।

उन्होंने कहा, अगर मेरे पास 1.5 लाख करोड़ रुपये होते, तो 100 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), 117 ईएसआई अस्पताल, 750 किलोमीटर मेट्रो रेल, 2,250 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे और 30 लाख घर बन सकते थे। उस पैसे का क्या हुआ? यह पैसा भाजपा नेताओं के आवास में है।

प्रियंका गांधी ने कहा, भाजपा चुनाव से पहले और बाद में अलग तरह से बात करेगी, वे जल्दी भूल जाते हैं। सैकड़ों आश्वासन देने वाली भाजपा ने क्या उन्हें पूरा किया? क्या राशन के दाम सस्ते हो गए हैं? क्या आपके पास अच्छी सड़कें हैं? क्या आपके पास अच्छे अस्पताल हैं?

उन्होंने कहा, लोगों ने कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताया। लोगों का विश्वास इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह ने बनाए रखा। लेकिन, क्या वर्तमान नेताओं ने आपके भरोसे को बरकरार रखा है? देश के पीएम को एक दोस्त मिल गया है..देश का किसान प्रतिदिन 27 रुपये कमाता है। लेकिन, पीएम का दोस्त हर दिन लाखों करोड़ कमाता है। भाजपा सरकार कर्नाटक के स्वाभिमान और संस्कृति का अपमान कर रही है।

उन्होंने दावा किया, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश राज्यों में दिए गए आश्वासनों को हमारी सरकारों ने पूरा किया है।

प्रियंका गांधी ने महिलाओं के साथ एक बातचीत कार्यक्रम में भी भाग लिया। कुछ महिलाओं ने उन्हें अपनी दादी और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिकृति कहा। वह सुरक्षाकर्मियों की सलाह के विपरीत उन महिलाओं से हाथ मिलाने और बातचीत करने के लिए लोगों के करीब चली गईं।

इस बीच, चुनाव अधिकारियों ने उस विशेष हेलीकॉप्टर का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने यात्रा की थी।

केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ खर्च, भाजपा ने मांगा इस्तीफा

0

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च होने का खुलासा होने पर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया। भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल से फौरन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की।

भाजपा प्रवक्ता पात्रा ने कहा यह केवल एक महाराज और उनके महल के रेनोवेशन की कहानी नहीं है। यह महाराज की मानसिकता के रेनोवेशन की कहानी है। यह कुछ नहीं लूंगा से सब कुछ लूट लूंगा, कुछ नहीं छोडूंगा का सफर है। यहर महाराज में आए परिवर्तन की कहानी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मीडिया को यह खबर रोकने के लिए 20 से 50 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया। पात्रा ने बावजूद इसके खबर का प्रकाशन करने के लिए मीडिया की प्रशंसा की। पात्रा ने कहा महाराज के महल में 8-8 लाख रुपये के परदे लगाए गए। यह वो लोग हैं जो शपथ लेने ऑटो में लटक कर पहुंचे थे। कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे। घर नहीं लेंगे। पात्रा ने कहा कि 1 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक का तो इनके घर में मार्बल लगा है। यह मार्बल भी वियतनाम से मंगवाया गया है।

स्तंभकार तनवीर जाफ़री प्रगतिशील लेखक संघ अंबाला के अध्यक्ष निर्वाचित

वरिष्ठ लेखक एवं स्तंभकार तनवीर जाफरी को अम्बाला ज़िला  प्रगतिशील लेखक संघ (Progressive writers association )का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के सदस्यों की एक बैठक गत दिनों अंबाला छावनी में वरिष्ठ लेखक एवं साहित्यकार डॉ रतन सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में वर्तमान दौर में प्रगतिशील लेखक संघ को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने हेतु संघ की ज़िला इकाई का गठन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार लेखक व स्तंभकार तनवीर जाफ़री को अम्बाला ज़िला  प्रगतिशील लेखक संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जाफ़री के स्तंभ देश विदेश के सैकड़ों पत्र पत्रिकाओं व वेबसाइट्स में प्रकाशित होते रहते हैं। जाफ़री लगातार दो सत्र हरियाणा साहित्य अकादमी शासी परिषद् के सदस्य भी रह चुके हैं। इसी बैठक में डॉक्टर रतन सिंह ढिल्लों को  प्रगतिशील लेखक संघ का संरक्षक,वरिष्ठ पत्रकार डी एन दिवाकर को सलाहकार,लेखिका श्रीमती मीना नवीन को उपाध्यक्ष  वरिष्ठ कवि एवं लेखक श्री कृष्ण सैनी को महासचिव प्रो. डाक्टर गुरदेव सिंह देव को वित्त सचिव एवं डॉ. बलवान औजला को प्रेस सचिव की ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गयीं । प्रोफ़ेसर सोनिका सेठी लेखक जयपाल, मनमोहन सैनी  व कवि लेखक रविंद्र मान एवं बलजीत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

      ग़ौरतलब है कि बीसवीं शताब्दी के प्रारंभ में स्थापितअखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ देश के प्रगतिशील लेखकों का एक विशाल समूह है। संघ का मक़सद प्राचीन दौर के अंधविश्वासों और धार्मिक साम्प्रदायिकता के ज़हरीले प्रभाव को समाप्त करना तथा साहित्य को स्वाधीनता आन्दोलन की सशक्त अभ्व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करते हुये साम्राज्यवादी, अत्याचारी तथा आक्रामक शक्तियों का विरोध करना है। साथ साथ उसे मज़दूरों, किसानों और सम्पूर्ण शोषित व पीड़ित जनता का पक्षधर बनाना भी है। प्रगतिशील साहित्य का उद्देश्य साहित्य व लेखन को जन सामान्य के दुःख-सुख, उनकी इच्छाओं-आकांक्षाओं के अनुरूप इस प्रकार व्यक्त करना है ताकि इससे उनकी क्रन्तिकारी शक्तियों को बल मिले और वह एकजुट और संगठित होकर अपने संघर्ष को सफल बना सकें। पूर्व में देश के सज्जाद ज़हीर,मुंशी प्रेमचंद,जैनेन्द्र,जाँनिसार अख़्तर ,जय प्रकाश नारायण,हसरत मोहानी,यूसुफ़ मेहर अली,अली सरदार जाफ़री,गंगा नाथ झा, जोश मलिहाबादी,शिवदान सिंह चौहान और नरेन्द्र शर्मा,सच्चिदानंदसिन्हा, डॉ॰ अब्दुल हक़, रशीदजहाँ, अब्दुस्सत्तार सिद्दीक़ी ,डॉ॰ अशरफ़ , डॉ॰अब्दुल अलीम,  इंदुलाल याज्ञिक, कमला देवी चट्टोपाध्याय,अहमद अली, रघुपति सहाय फ़िराक़ , और हीरन मुखर्जी जैसे साहित्य जगत के तमाम वरिष्ठ एवं विशिष्ट लोग इस संगठन से जुड़े रहे हैं ।  

निगम आयुक्त ने विद्यार्थियों को दी स्वच्छता की जानकारी

उज्जैन: स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अन्तर्गत शहर को प्रथम स्थान दिलानें के लिए नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है एवं विभिन्न गतिविधियां करते हुए नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण की जाकारी दी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को उत्कृष्ठ विद्यालय में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को स्वच्छाता सर्वेक्षण संबंधि जानकारी दी गई।
  निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा रविवार को उत्कृष्ठ विद्यालय में स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को स्वच्छता, सेग्रिगेशन, प्रोसेसिंग एवं अन्य विषयों पर मार्गदर्शन करते हुए स्वच्छता संबंधित सवाल पुछे गऐ, सही जबाव देने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत भी किया गया, आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि हमे अपने घरों को साफ-स्वच्छ रखने के साथ ही घर के बाहर भी स्वच्छता बनाए रखना है, गंदगी नही फैलाना है, घर पर ही गीले एवं सुखे कचरे को पृथक-पृथक एकत्रित करना है तथा निगम द्वारा संचालित कचरा कलेक्शन वाहन में डालना है, गीले कचरे से होम कम्पोंस्टिंग के माध्यम से खाद तैयार की जा सकती है और उसका उपयोग घरों में गमले मे लगे पैड पौधों में किया जा सकता है, थ्रि आर तकनिक का उपयोग कर अनुपयोगी सामग्री से सुन्दर कलाकृतियां बना सकते है, जो सजावट के काम आ सकती है। नगर निगम के यूएमसी सेवा एप की जानकारी देते हुए बताया कि निगम के यूएमसी सेवा एप के माध्य से शिकायत के साथ ही सम्पित्तिकर, जलकर, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध है, यूएमसी सेवा एप डाउनलोड कर घर बैठे ही नगर निगम की बहुतसी सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
 निगम आयुक्त श्री सिंह द्वारा विद्यार्थियों को बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है इसके लिए नागरिकों में जनजागरण किया जा रहा है जिसका परिणाम यह है कि विवाह एवं अन्य समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर स्टील के बर्तन, लकड़ी के चम्मच, दोना पत्तल आदि का उपयोग हो रहा है। नगर निगम द्वारा अनुपयोंगी सामग्रियों का पुनः उपयोग करते हुए सुन्दर कलाकृतिया बनाई गई है जिन्हे निगम के उद्यानों, रोटरियों में लगाया गया है। वही शहर की बेक लेन गलियों को साफ एवं स्वच्छ करते हुए उनकी रंगाई पुताई करवाते हुए सुन्दर चित्रकारी करवाई गई जहां पर बच्चे द्वारा मनोरंजन करते हुए विभिन्न खेल गतिविधियां की जा रही है।
निगम आयुक्त श्री सिंह ने विद्यार्थियों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सहयोग करने की अपील करते हुए कहां कि उज्जैन शहर को प्रथम पायदान पर लाने के लिए शहर के नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है इसके लिए आपका सहयोग आवश्यक है, शहर को साफ, स्वच्छ, सुन्दर बनाने में नगर निगम को सहयोग प्रदान करें। नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जो भी प्रयास किये जा रहे है उसमे नागरिकों का सहयोग भी महत्वपूर्ण है इस हेतु आपको हर कदम स्वच्छता के लिए बढ़ाने की जरुरत है, आपका सहयोग ही शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में उचित पायदान पर ला सकता है।
इस दौरान ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक शर्मा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री त्रिवेदी एवं स्कूल से समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

ईदगाह पर उज्जैन जिला प्रशासन ने पहुंचकर समाज जनों को पर्व की बधाई दी

उज्जैन: शनिवार को ईद उल फितर के अवसर पर इंदिरा नगर स्थित ईदगाह पर जिलाधीश श्री कुमार पुरूषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचीन शर्मा एवं नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा प्रशासकीय अमले की उपस्थिति में मुस्लिम समाज के धर्मगुरु और समाजजनों को ईद की मुबारकबाद दी गई। नगर निगम द्वारा ईद के अवसर पर ईदगाह पर विशेष रुप से सफाई और शामियाने की व्यवस्था की गई।

“बालवीर के आकर्षण और आभा को बनाए रखने के लिए मेरा खुश और सकारात्मक रहना आवश्यक है।” – सोनी सब के बालवीर से देव जोशी उर्फ ​​बालवीर कहते हैं

सोनी सब ने हाल ही में अपनी सबसे प्रसिद्ध सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी बालवीर का तीसरा सीज़न लॉन्च किया। यह सीज़न बालवीर के उत्थान और पतन की यात्रा पर केंद्रित है। यह नया सीज़न परिवार के अनुकूल कंटेंट, उच्च गुणवत्ता वाले विज़ुअल इफेक्ट, और प्रभावशाली स्टंट कार्य पर ध्यान देने के साथ, हर उम्र के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार किया गया है।
नए सीज़न के बारे में बात करते हुए, देव जोशी ने अपने चरित्र, नए सीज़न की कहानी और दर्शक की उम्मीदों के बारे में बात की।

जैसा कि शो अपने तीसरे सीज़न के साथ वापस आ गया है, आपके अनुसार क्या बालवीर को देश के अन्य सुपरहीरो किरदारों में सबसे अलग बनाता है, और दर्शक उसे इतना प्यार क्यों करते हैं?

बालवीर एक भारतीय सुपरहीरो है और इस शो ने भारत की संस्कृति और आदर्शों से बहुत प्रेरणा ली है। मुझे लगता है कि बालवीर खास है क्योंकि यह हमारी मान्यताओं को आधुनिक दुनिया की तकनीक से जोड़ता है। यह किरदार सच्चाई और न्याय जैसे महत्वपूर्ण आदर्शों को पेश करता है, और जिस तरह से बालवीर बुरे लोगों से लड़ता है वह अन्य शो से अलग है, जो लोगों को असल में पसंद आता है।

दर्शकों को पिछले सीज़न की तुलना में इस सीज़न में बालवीर के किरदार में क्या बदलाव दिख रहा है?

विभिन्न सीज़न्स में विकसित हुए अच्छी तरह से तैयार किए गए किरदार के कारण, बालवीर को अपने प्रशंसकों से बहुत प्यार मिला है। भले ही कथानक और सहायक कलाकार बदल सकते हैं, लेकिन बालवीर की वीरता और गुणों को बनाए रखना महत्वपूर्ण है, क्योंकि दर्शक उसके साथ मजबूती से भावनात्मक रूप से जुड़ गए हैं। सीज़न 3 में, हम नए मोड़ लाने और बालवीर को अभूतपूर्व कठिनाइयों से परिचित कराने को लेकर उत्साहित हैं, जो उसके व्यक्तित्व के नए पहलुओं को उजागर करेगा।

टेलीविज़न पर सुपरहीरो का किरदार निभाने का सबसे चुनौतीपूर्ण पहलू क्या है?

टीवी पर किसी सुपर हीरो के किरदार को निभाने का सबसे कठिन हिस्सा शो को विकसित करना है। इसके लिए आवश्यक है कि लोगों की एक टीम किसी साझा लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए व्यापक प्रयास करे। बहरहाल, टेलीविजन समर्पित दर्शकों के साथ नियमित रूप से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है, ताकि अपने संदेश और सकारात्मक प्रभाव का उपयोग करके दर्शकों के दैनिक जीवन से सीधे जुड़ा ज सके।

क्या आप बालवीर के सेट पर बिताए गए अपने समय का कोई यादगार अनुभव या पल साझा कर सकते हैं?

मैं एक दशक से ज्यादा समय से इस किरदार को निभा रहा हूं, जिससे मेरे मन में कई लोगों से जुड़ी यादगार यादें हैं। चूंकि मैंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा बालवीर के सेट पर बिताया है, इसलिए यहां मैंने जिन अनमोल पलों का अनुभव किया है, उनकी गिनती करना असंभव है। मुझे बालवीर के रूप में मिले इस अवसर के लिए, मैं हमेशा आभारी रहूंगा, जहां मैंने महत्वपूर्ण पेशेवर और जीवन कौशल सीखे।

बालवीर की भूमिका निभाने से आपके करियर और निजी जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा है?

बालवीर के आशावादी व्यक्तित्व ने कई लोगों के जीवन को छुआ है, उन्हें बेहतर इंसान बनाया है। मैं अपनी बात करूं, तो मेरे लिए यह किरदार सिर्फ एक भूमिका निभाने से कहीं अधिक हो गया है। एक अभिनेता के रूप में, इसने मुझे किसी किरदार को निभाने के साथ आने वाली ज़िम्मेदारी को समझने में मदद की है और यह समझने में भी कि कैसे सकारात्मक रहने से दर्शकों पर गहरा और व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। मैं जहां भी जाता हूं, वहां लोगों द्वारा मुझे सुपरहीरो के रूप में पहचाने जाने से बहुत संतुष्टि मिलती है, यह महसूस होता है कि मैंने दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने में छोटी सी भूमिका निभाई है।

क्या आपने शो के इस सीज़न की तैयारी करने के लिए कोई विशेष प्रशिक्षण किया है/कोचिंग ली है या कुछ अलग किया है?

बिल्कुल, बालवीर जैसे किरदार को जीवंत करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। भूमिका की शारीरिक मांगों को पूरा करने के लिए मार्शल आर्ट का नियमित अभ्यास और स्वस्थ आहार महत्वपूर्ण हैं। और बालवीर के आकर्षण और आभा को साकार करना उतना ही महत्वपूर्ण है, जिसके लिए मैं सेट पर सकारात्मक, खुश और प्रफुल्लित रहता हूं। मैं शूटिंग के दौरान, पूरी सजगता से एक सकारात्मक मानसिकता विकसित करने का प्रयास करता हूं, जिससे मुझे अपने किरदार को और ज्यादा पूर्णता से अपनाने में मदद मिलती है।

क्या आपके और बालवीर के व्यक्तित्व में कोई समानता है?

एक व्यक्ति के तौर पर, मैं पर्दे पर देव के रूप में अपनी व्यक्तिगत पहचान और बालवीर के अपने किरदार के बीच कई समानताएं रखता हूं। हम दोनों समान रूप से सहज प्रवृत्तियों, विशेषताओं और गुणों को प्रदर्शित करते हैं जो हमारी भूमिकाओं को आपस में जोड़ते हैं। अपने साझा अनुभवों से, देव और बालवीर दोनों ने काफी कुछ सीखा है और उनके बीच ऐसा गहरा संबंध विकसित हुआ है जो स्क्रीन की सीमाओं के परे भी दिखता है। हालांकि मेरे रोजमर्रा के जीवन में बालवीर जैसी अलौकिक क्षमताएं नहीं हैं, फिर भी मैं लोगों के जीवन में खुशी लाने की कोशिश करता हूं, चाहे वह मेरे अभिनय के माध्यम से हो या किसी व्यक्ति के तौर पर दूसरों से जुड़कर ही हो।

आप बालवीर के अपने किरदार के माध्यम से दर्शकों को क्या संदेश देने की उम्मीद करते हैं?

बालवीर समाज में लोगों के लिए एक सकारात्मक उदाहरण पेश करता है। भले ही हमारे पास उसकी अलौकिक शक्तियां नहीं हो सकती हैं, लेकिन हम उसके साहस, आत्म-विश्वास, अखंडता और दूसरों के प्रति करुणा की खूबियों का अनुकरण करने की कोशिश कर सकते हैं। इंसान होने के नाते, हम सभी महत्वपूर्ण निर्णय करते समय अपने अंदरूनी बालवीर और हमारे भीतर की दुर्भावनापूर्ण शक्ति के बीच संघर्ष का सामना करते हैं। अंततः, हम जो निर्णय लेते हैं उसका हमारे जीवन और हमारे आसपास के लोगों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है।

और भी एक्शन से भरपूर रोमांच के लिए देखते रहिए बालवीर 3, शनिवार और रविवार, शाम 7:00 बजे सोनी सब पर

ऑनलाइन बुकिंग से अब सीधे पहुंच सकेंगे महाकाल के गर्भगृह में, मई से नई व्यवस्था लागू

उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देश-दुनिया से आने वाले भक्त अब बहुत निकट से अपने इष्ट के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए मंदिर प्रशासन व्यवस्थाएं बनाने में जुटा है।

दरअसल, भक्तों की इच्छा बाबा महाकाल के दर्शन नजदीक से ही करने की रहती है। साथ ही उन्हें जल, दूध चढ़ाने और स्पर्श करने की इच्छा लिए भक्त दरबार में पहुंचते हैं। अब तक भस्मारती को छोड़कर ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था से सीधे गर्भगृह में पहुंचने का अवसर भक्तों के पास नहीं था, लेकिन अगले माह मई से भक्त सीधे गर्भगृह में पहुंचकर महाकाल के दर्शन कर पाएंगे। उन्हें जल भी चढ़ा पाएंगे।

महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप कुमार सोनी कहते हैं कि फिलहाल इससे जुड़े तकनीकी पक्ष पर कार्य किया जा रहा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस माह के अंत तक हमारा सॉफ्टवेयर तैयार हो जाएगा और उसके बाद सुबह 6:00 से दोपहर 12:30 बजे तक छह स्लॉट में भक्तों को सीधे गर्भगृह के दर्शन कराना आरंभ होगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्लॉट में 50 भक्तों को ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गर्भगृह में प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है। यदि पूर्व से ऑनलाइन बुकिंग रहेगी, तो उसकी रसीद दिखाने भर से तत्काल उन्हें अंदर गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा। महाकाल के दर्शन करने का शुल्क 750 से लेकर 1500 तक रखा जा सकता है।

फिलहाल महाकाल परिसर में प्रोटोकॉल कार्यालय पर बने काउंटर से भक्त स्वयं पहुंचकर टिकट लेकर प्रतिदिन सशुल्क गर्भगृह में प्रवेश करते हैं। कई लोग पहले दिन गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिलने की स्थिति में दूसरे दिन रुककर दर्शन करते हैं। अभी प्रतिदिन डेढ़ हजार के लगभग भक्त दर्शन कर पाते हैं। अब मई से ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने के बाद कहीं से भी बुकिंग करके सीधे उज्जैन आकर भगवान महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। उन्हें किसी लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं रहेगी।