Saturday, May 18, 2024

‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम द्वारा हजारों पंचक्रोशी यात्रा में फलाहारी खिचड़ी व शरबत का वितरण

118 किलोमीटर की पंचक्रोशी यात्रा पर निकले पंचक्रोशी यात्री एक दिन पूर्व से ही बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर अम्बोदिया पड़ाव स्थल पर आने लगे एवं ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम द्वारा फलाहारी खिचड़ी एवं गुरूजी ठण्डाई शरबत का विरतण परम पूज्य सद्गरू श्री रणछोड़ दासजी महाराज के चित्र के समक्ष पूजन-अर्चन कर शुरू किया। इस अवसर पर सेवाधाम आश्रम संस्थापक-संचालक सुधीर भाई ने बताया इस वर्ष अधिक यात्रियों का आगमन होना है क्योंकि पंचक्रोशी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, इसलिए संस्था द्वारा दो दिवसीय व्यवस्थाऐं की गई है। अम्बोदिया पड़ाव पर पंचक्रोशी यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ मतदान करने की अपील की। फलहारी खिचड़ी वितरण में श्रीमती कांता भाभी, राजकुमार एवं कीर्ति अग्रवाल, जलगांव, श्रीमती जानकीदेवी बगड़िया, ओमप्रकाश बगड़िया, दिल्ली, मोनिका दीदी, गोरी दीदी सहित आश्रम के सेवासारथियों एवं शुभम राठौर, झालावाड़ की टीम का भी विशेष रूप से सहयोग रहा है।
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम के माध्यम से अनेक सुविधाऐं पंचक्रोशी यात्रियों को उपलब्ध करा रहा है जिनमें मुख्यतः सद्गुरू दर्शन, भव्य सुसज्जित बिस्तरयुक्त पण्डाल, सद्गुरू प्रसादम्- फरियाली खिचड़ी, सादी खिचड़ी, चाय, नमकीन परमल, पानी की प्याऊ, उर्जा पेय, गुरूजी ठण्डाई, आनन्द स्टाल-कपड़ो का आनन्द, सद्गुरू चिकित्सालय एवं एम्बूलैंस सुविधा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या, दिव्यांगों हेतु व्हीलचेयर, बुजुर्गों, दिव्यांगों के आराम हेतु पलंग-बिस्तर की सुविधा आदि के माध्यम से किया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles