Wednesday, May 8, 2024
Home Blog Page 56

आपूर्ति व्यवस्था में बदलाव से भारत को होगा लाभ: सर्वे

वैश्विक स्तर पर आपूर्ति व्यवस्था में बदलाव से भारत जैसी अर्थव्यवस्था वाले देशों को लाभ होगा। विश्व आर्थिक मंच के अर्थशास्त्रियों के बीच किये गये एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है। वहीं दुनिया भर के अर्थशास्त्रियों के वैश्विक अर्थव्यवस्था की संभावनाओं को लेकर अलग-अलग विचार हैं। जहां कुछ अर्थशास्त्री यह मान रहे हैं कि वैश्विक स्तर पर मंदी इस साल आने की आशंका है, वहीं कुछ इससे सहमत नहीं है।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) से जुड़े मुख्य अर्थशास्त्रियों की राय के आधार पर तैयार परिदृश्य में डब्ल्यूईएफ ने कहा कि आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति की स्थिति विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से अलग-अलग होगी। आर्थिक नीति के मोर्चे पर 72 प्रतिशत अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि अगले तीन साल में विभिन्न देशों में सक्रियता के साथ औद्योगिक नीति को लागू करने का चलन बढ़ेगा।

ज्यादातर अर्थशास्त्रियों को यह नहीं लगता कि हाल में वित्तीय क्षेत्र में जो संकट आया है, उससे व्यवस्था के स्तर पर कोई बड़ी समस्या है। हालंकि इस साल बैंकों के विफल होने के मामले और समस्याएं सामने आ सकती हैं।

विश्व आथिक मंच के परिदृश्य के अनुसार एशिया में आर्थिक गतिविधियां तेज रह सकती हैं। चीन में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को फिर से खोले जाने से वहां गतिविधियां बढ़ेंगी जिसका सकारात्मक असर पूरे महाद्वीप पर देखने को मिलेगा।

इस साल मार्च-अप्रैल में किये गये सर्वेक्षण में 90 प्रतिशत से अधिक मुख्य अर्थशास्त्रियों का मानना है कि पूर्वी एशिया, प्रशांत तथा दक्षिण एशिया में कम-से-कम हल्की ही सही वृद्धि जरूर होगी। दूसरी तरफ तीन चौथाई अर्थशास्त्रियों ने यूरोप में आर्थिक वृद्धि के सुस्त होने का अंदेशा जताया है। अमेरिका को लेकर अर्थशास्त्री जनवरी के मुकाबले मार्च-अप्रैल में ज्यादा आशावादी दिखें।

लेकिन परिदृश्य को लेकर अभी भी वे विभाजित हैं। अमेरिकी में वृद्धि की संभावना पर वित्तीय स्थिरता के स्तर पर जोखिम और कड़ी मौद्रिक नीति का असर देखने को मिल सकता है। तिमाही सर्वेक्षण के अनुसार आपूर्ति व्यवस्था में बदलाव से जो क्षेत्र सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगे, उसमें दक्षिण एशिया, पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र, लातित अमेरिका, कैरेबियाई देश तथा अमेरिका शामिल हैं। वहीं देशों के स्तर पर, इससे वियतनाम, भारत, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मेक्सिको, तुर्की और पोलैंड जैसे देशों को ज्यादा लाभ होगा।

सर्वेक्षण के अनुसार सेमीकंडक्टर, हरित ऊर्जा, वाहन, औषधि, खाद्य, ऊर्जा तथा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में मुख्य रूप से आपूर्ति व्यवस्था में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

विश्व आर्थिक मंच की प्रबंध निदेशक सादिया जाहिदी ने कहा, ‘‘आर्थिक परिदृश्य का ताजा संस्करण वर्तमान आर्थिक वृद्धि की अनिश्चितता को बताता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘श्रम बाजार फिलहाल मजबूत साबित हो रहा है, लेकिन वृद्धि सुस्त बनी हुई है। वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ रहा है और कई देशों में रहन-सहन की लागत ऊंची बनी हुई है।’’ जाहिदी ने कहा, ‘‘ यह स्थिति अल्पकालिक स्तर पर वैश्विक नीति के मामले में समन्वय के साथ-साथ दीर्घकालिक सहयोग की जरूरत को बताती है।’’

मैं कवि नहीं हूं का विमोचन

उज्जैन। डा. श्रीकृष्ण जोशी की पुस्तक मैं कवि नहीं हूं का विमोचन एवं लोकार्पण कार्यक्रम म.प्र. लेखक संघ के हरिमोहन बुधौलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि शिव चौरसिया एवं विशेष अतिथि शशि मोहन श्रीवास्तव ने लेखक एवं पुस्तक पर अपने विचार रखे।
शिव चौरसिया मालवी कवि ने कहा कि आश्चर्य है कि मैं कवि नहीं हूं टाइटल में काव्यात्मक रचनाएं है, यह एक अद्भुत संयोग नहीं वरन हक़ीक़त है। ख्यात चित्रकार लेखक जोशी जितने सहज, सरल और हक़ीक़त जीवन दर्शन की मिसाल है, उसी तरह की इनकी रचनाएं है। कार्यक्रम ग़ज़लांजली साहित्यिक संस्था उज्जैन के बैनर तले रूपांतरण संस्था दशहरा मैदान के हाल में सम्पन्न हुआ। ग़ज़लांजली साहित्यिक संस्था के सदस्यों के अलावा शहर के अन्य साहित्यकार डॉ. उर्मि शर्मा, मोटिवेशनल पुस्तकों के लेखक माहेश्वरी, नृत्यांगना पूनम व्यास, दिलीप जैन, रक्ताले, शायर आरिफ़ ‘अफ़ज़लÓ, आशीष ‘अश्कÓ, विजय सिंह ‘साकितÓ एवं पुस्तक के प्रकाशक सुदीप मिश्रा उपस्थित रहे। संचालन डॉ. विजय सुखवानी ने किया। आभार विनोद काबरा ने माना। ग़ज़लांजली संस्था के मीडिया प्रमुख कैलाश अकेला ने यह जानकारी दी।

2400 किलोमीटर की यात्रा पर निकले यूट्यूबर गौरव तनेजा का स्वागत किया

उज्जैन। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के लिए देश का धोनी नाम की दिल्ली से चेन्नई की 2400 किलोमीटर की साईकिल यात्रा कर रहे यूट्यूबर गौरव तनेजा का बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन आने पर शिवम भार्गव, ऋत्विक तिवारी, श्रवण त्रिपाठी, रवि विश्वकर्मा आदि द्वारा महाकाल की फोटो, माला एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।

बैकलेन भी उतना ही साफ एवं स्वच्छ रखे जितना हम अपने घर को रखते हैं: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह

उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सोमवार प्रातः वार्ड क्रमांक 37 एवं 38 की सफाई व्यवस्था का  निरीक्षण करते हुए वार्ड की बैकलेन गलियों को देखा एवं रहवासियों से चर्चा करते हुए कहां कि जिस प्रकार हम अपने घरों को साफ एवं स्वच्छ रखते हुए उसी तरह बैकलेन की साफ एवं स्वच्छ रहें।  
निगमायुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा झोन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहर के साथ वार्ड क्रमांक 37 व 38 का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था देखी एवं निर्देशित किया कि सड़को पर से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएं साथ ही नालियों की समुचित साफ-सफाई निरंतर करवाई जाएं, कही भी सी एण्ड डी मटेरियल फैला नही रहे, जहां भी सी एण्ड डी मटेरियल पाया जाता है उसे तत्काल उठाया जाएं। वार्ड 37 अंतर्गत प्रकाश नगर में बैक लेन का निरीक्षण करते हुए आसपास के रहवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि बैक लेन को उतना ही साफ और स्वच्छ रखना है जितना हम अपने घर प्रतिष्ठानों को रखते हैं। वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत निरीक्षण करते हुए चिन्हित स्थलों पर अतिक्रमण हटाए जाने, नालियों की सफाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान अंतर्गत उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा गंदी गलियों का सफाई कार्य करते हुए रंगाई पुताई कर आकर्षक पेंटिंग बनाई गई है जो स्वच्छता का संदेश दे रही है साथ ही इन बैक लेन गलियों में आसपास के रहवासी गलियों में घूमते हैं साथ ही बच्चों द्वारा मनोरंजन की गतिविधियों की जा रही है साथ अपना जन्मदिन भी बना रहे हैं।
 निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आदित्य नगर, श्री आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित थे।

मप्र में रूठों को मनाने और कसमें खिलाने का दौर

0

भोपाल, 1 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनों से ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों को खतरा नजर आ रहा है। भितरघात से लेकर बगावत की आशंका जोर पकड़ने लगी है। यही कारण है कि दोनों ही दलों द्वारा रूठांे को मनाने की कवायद जारी है, तो कसमें तक खिलाई जा रही है।

भाजपा ने जहां जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का असंतोष खत्म करने के लिए बड़े नेताओं को तैनात किया है, जो जिले स्तर पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से पहले चर्चा कर चुके हैं तो वह दौर अब भी जारी है। वहीं कांग्रेस की ओर से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद करने का जिम्मा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सौंपा गया है।

दिग्विजय सिंह के जिम्मे विधानसभा की वे 66 सीटें हैं, जहां कांग्रेस लंबे अरसे से हारती आ रही है। दिग्विजय यहां पहुंच रहे हैं और कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं के आपसी मनमुटाव मिटाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में वे नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तो दो बड़े नेताओं के बीच आपसी तालमेल न होने की बात उनके सामने आई। ही साथ, बगावत होने की आशंका भी जताई गई।

जावद में ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने सिंह को बताया कि जावद विधानसभा क्षेत्र के दो बड़े स्थानीय नेताओं के आपसी मतभेद की वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है, वरना जावद में कांग्रेस कमजोर नहीं है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन नेताओं से बतौर निर्दलीय नहीं लड़ने की कसम खिलवाना चाहिए। उसके बाद दोनों नेता सत्यनारायण पाटीदार और राजकुमार अहीर ने मंच पर आकर कसमें खाईं और वादा किया कि वे कांग्रेस के खिलाफ काम नहीं करेंगे और न ही निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

तुर्की पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान बनाएगा: एर्दोगन

अंकारा, । तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने घोषणा की है कि तुर्की पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान बनाने वाला दुनिया का पांचवां देश बनेगा।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सोमवार को एर्दोगन के हवाले से कहा कि कान नाम का यह युद्धक विमान देश के रक्षा उद्योग की महान उपलब्धियों में से एक है। तुर्की और मंगोलिया के राज्यों के शासकों द्वारा अपनी महानता बताने के लिए कान उपाधि का इस्तेमाल किया जाता था।

एर्दोगन के अनुसार, तुर्की सभी परीक्षणों को पूरा करेगा और कुछ वर्षों के भीतर वायु सेना को कान को शामिल कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी लड़ाकू विमान 2025 में अपनी पहली उड़ान भरेगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित एक ट्रेनर और हल्का लड़ाकू विमान हर्जेट भी तुर्की की वायुसेना में शामिल होगा और तुर्की के एफ-16 युद्धक विमानों को आंशिक रूप से प्रतिस्थापित करेगा।

यूपी निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद सपा और भाजपा में रोष

0

लखनऊ, 2 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) और भाजपा के पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है।

भाजपा पहले ही 300 बागी उम्मीदवारों को निष्कासित कर चुकी है, जिन्होंने पार्टी नेताओं के समझाने के बावजूद अपना नाम वापस लेने से इनकार कर दिया था। मिजार्पुर, लखीमपुर, गोना, उन्नाव, फतेहपुर और वाराणसी से पार्टी नेताओं को निष्कासित किया गया है।

सपा में फरु खाबाद के अमृतपुर से छह बार के विधायक नरेंद्र सिंह यादव सोमवार को अपनी बेटी मोना यादव, जो जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, और बेटे सचिन यादव के साथ भाजपा में शामिल हो गए।

संभल से सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क संभल नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार के चयन को लेकर पार्टी नेतृत्व के प्रति अपनी बढ़ती नाराजगी को सार्वजनिक तौर पर आवाज देते रहे हैं। स्थानीय विधायक इकबाल महमूद बर्क की पत्नी रुखसाना महमूद ने भी घोषणा की है कि वह उनकी जगह निर्दलीय उम्मीदवार फरहान सैफी को समर्थन देंगी।

महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी का निधन

0

कोल्हापुर, । सुशीला और मणिलाल गांधी के बेटे और महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में निधन हो गया। उनके बेटे ने यह जानकारी दी।

वह 89 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनके बेटे तुषार, बेटी अर्चना, चार पोते और पांच परपोते हैं।

खुद को पीस फार्मर बताने वाले अरुण गांधी का अंतिम संस्कार आज शाम कोल्हापुर में होगा।

उन्होंने बेथानी हेगेडस के साथ कस्तूरबा, द फॉरगॉटन वुमन, ग्रैंडफादर गांधी और इवान तुर्क द्वारा सचित्र, द गिफ्ट ऑफ एंगर: एंड अदर लेसन फ्रॉम माई ग्रैंडफादर महात्मा गांधी आदि किताबें लिखीं।

कांग्रेस के डीएनए में है प्रधानमंत्री को गाली देना : निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली, । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें गाली देना विपक्षी पार्टी के डीएनए में है।

प्रधानमंत्री के मासिक संबोधन मन की बात की 100वीं कड़ी सुनने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों से बात करते हुए सीतारमण ने कहा कि मोदी प्रधान सेवक की तरह बोले और कार्यक्रम में कोई राजनीति नहीं थी।

उन्होंने कहा, रेडियो कार्यक्रम की भावना में सकारात्मकता है।

वित्तमंत्री अपने 100 वें मन की बात रेडियो प्रसारण पर पीएम मोदी पर कांग्रेस के कटाक्ष का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि एपिसोड के रन-अप में बहुत धूमधाम थी, लेकिन यह महत्वपूर्ण मुद्दों पर मौन की बात (मौन) थी, जैसे कि चीन के साथ सीमा विवाद, अडानी समूह के खिलाफ स्टॉक हेरफेर के आरोप, बढ़ती आर्थिक असमानताएं और यौन शोषण के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन।

रीवा के आम और मुरैना की गजक को भी जीआई टैग

0

भोपाल, । मध्य प्रदेश के नौ और उत्पादों को जीआई टैग मिल गया है, इसके चलते इन उत्पादों को दुनिया के नक्शे पर नई पहचान मिलेगी। इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में जारी प्रयासों की सफलता बताया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार बड़ी संख्या में जीआई टैग मिलने पर प्रदेशवासियों की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि रीवा के आम की खुशबू, मुरैना की गजक की मिठास, शरबती गेहूं का स्वाद, ग्वालियर के कालीन, उज्जैन का बाटिक प्रिंट, डिंडोरी की गोंड पेंटिंग एवं सुंदर कलाकारी से युक्त रॉट आयरन क्राफ्ट, जबलपुर का स्टोन क्राफ्ट, जो पत्थरों में जान फूंक दे, ये सब अब दुनिया के नक्शे में हैं।

उन्होंने कहा कि अब जी.आई. टैग वाले कुल 19 उत्पाद मध्यप्रदेश में हो गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी कला-संस्कृति को समेटे हुए आगे बढ़ रहा है।