Monday, May 6, 2024
Home Blog Page 36

जामिया मिलिया इस्लामिया में होगा मेडिकल कॉलेज, केंद्र ने दी अनुमति

0

नई दिल्ली, । जामिया मिलिया इस्लामिया को मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। देश के प्रसिद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली का जामिया विश्वविद्यालय बीते कई वर्षों से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहा था। गौरतलब है कि दिल्ली में स्थित अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे जेएनयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी तक में फिलहाल मेडिकल कॉलेज नहीं है।

रविवार को जामिया मिलिया इस्लामिया का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के दौरान जामिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने घोषणा की कि केंद्र सरकार ने जामिया में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति दे दी है।

वाइस चांसलर द्वारा की गई इस घोषणा के दौरान मंच पर उपराष्ट्रपति और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे। विश्वविद्यालय का कहना है कि यह मेडिकल कॉलेज न केवल दक्षिण दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बेहद जरूरी है, बल्कि यूपी और हरियाणा के आसपास के शहरों में रहने वाले लोगों के लिए भी बहुत उपयोगी होगा।

स्वतंत्रता संग्राम और असहयोग आंदोलन से जन्मी संस्था जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपनी स्थापना के 102 साल पूरे कर लिए हैं। अपनी गौरवमयी यात्रा पूरी करने के बाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम हासिल करना चाहता है। इसके लिए जामिया ने केंद्र सरकार से जामिया परिसर के भीतर ही एक मेडिकल कॉलेज शुरू करने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कि जामिया में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने पर यहां एमबीबीएस जैसे महत्वपूर्ण मेडिकल कोर्सेज भी शुरू हो सकेंगे।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने इस वर्ष की शुरुआत में राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान भी कुलपति ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मंजूरी प्राप्त करने के लिए राष्ट्रपति की सहायता मांगी थी। राष्ट्रपति से हुई इस मुलाकात से पहले भी विश्वविद्यालय केंद्र सरकार से मेडिकल कॉलेज के लिए मंजूरी देने की अपील कर चुका था।

प्रो. अख्तर ने राष्ट्रपति से जनजातीय छात्रों के लिए एक छात्रावास स्थापित करने में मदद मांगी है। विश्वविद्यालय जनजातीय अध्ययन एवं विकास विभाग और जनजातीय छात्रों के लिए एक छात्रावास स्थापित करना चाहता है और इसके लिए मदद की आवश्यकता है। शैक्षणिक कार्यक्रमों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय में अतिरिक्त शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए भी अनुरोध किया था।

इरशालवाड़ी की घटना सभी राजनीतिक दलों के लिए शर्म की बात : उद्धव ठाकरे

0

मुंबई, 22 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने इस घटना को सभी राजनीतिक दलों के लिए शर्म की बात बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बस्तियों को स्थाई रूप से स्थानांतरित किए जाने के लिए प्रभावशाली योजना बनाई जानी चाहिए।

उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से कहा कि वे खुद एक राजनेता हैं, लेकिन इरशालवाडी की यह घटना हर किसी के लिए शर्म की बात है। आज कई ऐसी बस्तियां हैं, जो पहाड़ की तलहटी में स्थित हैं और वहां भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। इन बस्तियों को समय रहते स्थानांतरित कर देना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज मैं इन लोगों से मिला हूं, उनकी समस्याओं को जाना है, लेकिन ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सभी दलों को मिलकर काम करना चाहिए।

रविदास यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा.

उज्जैन . 31 जुलाई को प्रदेश इकाई द्वारा संत रविदास मंदिर के निर्माण को लेकर निकाली जा रही संत रविदास जी की यात्रा उज्जैन आ रही है भाजपा द्वारा इस का भव्य स्वागत किया जाएगा !

जानकारी देते हुए भाजपा नगर जिला सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने बताया. भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के लिए आज भाजपा कार्यालय लोक शक्ति पर उज्जैन उत्तर विधानसभा की बैठक आयोजित की गई ! बैठक में जिला प्रभारी सुरेश आर्य ने संबोधित करते हुए कहा पार्टी ने तीन कार्यक्रम दिए हैं इन कार्यक्रमों में 30 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मतदान केंद्र प्रभारियों एवं त्रिदेव सम्मेलन की संभावना है ! इसलिए उसकी तैयारी और दूसरा 31 जुलाई को संत रविदास मंदिर निर्माण को लेकर यात्रा उज्जैन आ रही है , इस यात्रा का भी सभी कार्यकर्ताओं को स्वागत करना है !और अगस्त माह में विधानसभा वार सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे इसकी भी तैयारी करना है आगामी कार्यक्रमों की जानकारी नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने दी. ! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालू हेड़ा ने कहा सभी कार्यक्रमों की रचना अच्छी प्रकार से की जाए और सभी कार्यक्रम सफल हो इसके लिए सभी कार्यकर्ता तैयार हो जाए ! बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल वरिष्ठ भाजपा नेता तनवीर भाई रूप पमनानी महापौर मुकेश टटवाल महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल संजय अग्रवाल उपस्थित थे संचालन नगर महामंत्री विशाल राजोरिया ने किया !

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,जिला न्यायालय के”लीगल एड क्लीनिक ” का शुभारंभ आज होगा

उज्जैन, गुरुद्वारा सुख सागर फ्रीगंज मैं आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय उज्जैन के ” लीगल एड क्लीनिक” का शुभारंभ ,जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कपिल भारद्वाज एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई द्वारा किया जाएग l
लीगल एड क्लीनिक के प्रभारी एस.एस नारंग
ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 एवं 39 ए में राज्य का कर्तव्य है कि वह नागरिकों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था करें कोई भी व्यक्ति धन की कमी या अन्य किसी कारण से अपने अधिकारों से वंचित ना हो या वकील के अभाव में अपना पक्ष रखने में असमर्थ है या न्यायालय में अपना मामला लगाना चाहता है तब ऐसी स्थिति में कानून उसे वकील की सुविधा प्रदान करता है l
“लीगल एड क्लीनिक” में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जन सामान्य को निशुल्क एवं मूलभूत विधिक सेवा उपलब्ध कराना कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तर्ज पर स्थापित प्राथमिक विधिक सेवा केंद्र l जिसमें स्थानीय व्यक्तियों के विधिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए कार्य करते हैं l जिसमें विधि क्षेत्र के विशेषज्ञों , पैनल लॉयर व प्रशिक्षित पैरा लीगल वालंटियर द्वारा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को जो आर्थिक एवं या किसी अन्य असमर्थता से उचित विधिक सलाह प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं उन्हें निशुल्क विधिक सलाह व विधिक सहायता प्रदान की जाती है l इसमें पीड़ित एवं अक्षम को लीगल एड क्लीनिक पहुंचने में सहायता करना l विधिक सहायता एवं सलाह योजना का प्रचार प्रसार करना l

मातृभाषा में 12वीं तक की शिक्षा के लिए विकल्प देना सराहनीय कदम : अमित शाह

0

नई दिल्ली, । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से मातृभाषा में 12वीं तक की शिक्षा के लिए विकल्प देना सराहनीय कदम है।

शाह ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा में शिक्षा मिलने से उनके चिंतन, तर्क एवं अनुसंधान की क्षमता में बढ़ोतरी तो होगी ही, साथ ही इस पहल से अधिक से अधिक छात्र अब सीबीएसई के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने अपने सभी विद्यालय प्रमुखों को बालवाटिका से 12वीं कक्षा तक भारतीय भाषाओं में शिक्षा का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए परिपत्र भेजा है। सीबीएसई के निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. जोसफ इमानुवल ने शुक्रवार को बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों के प्रमुख को पत्र भेज कर कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में युवा शिक्षार्थियों के लिए बहुभाषिकता के महत्वपूर्ण संज्ञानात्मक लाभ पर बल दिया गया है। नीति में दृढ़ता से समर्थन किया गया है कि जहां तक संभव हो कम से कम कक्षा 5 तक, लेकिन अधिमानतः कक्षा 8 एवं अग्रिम कक्षाओं में मूल भाषा मातृभाषा, स्थानीय भाषा या क्षेत्रीय भाषा को शिक्षा के माध्यम के रूप में उपयोग किया जाए।

भारत से हज पर जाने वाले यात्रियों में 155 का हुआ निधन, बेतहाशा गर्मी से हाजी हुए बेहाल

0

नई दिल्ली, । दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जाने वाले भारतीय हज यात्रियों की वतन वापसी हो चुकी है। अलबत्ता दीगर इंबारकेशन प्वाइंट्स पर हाजियों की वापसी का सिलसिला अभी भी जारी है, जो 2 अगस्त तक चलेगा। इस बार की हज यात्रा तमाम हाजियों के लिए अतीत का हिस्सा बन चुकी हैं। भारत से हज पर जाने वाले 155 यात्रियों का इंतकाल भी हुआ है।

सऊदी अरब में भारतीय हज यात्रियों को साफ-सफाई, पानी, खाने और चिकित्सा जैसी कई तरह दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बहुत से हाजियों के दिलो-दिमाग पर अब भी ऐसी बुरी यादें ताजा हैं। हालांकि, वापसी के साथ ही यह मामला शांत हो चुका है। सकुशल अपने घरों को वापसी के बाद अब उन्हें केन्द्र सरकार और हज कमेटी ऑफ इंडिया आदि से भी कोई गिला-शिकवा नहीं रहा। हज यात्रा-2023 के दौरान भारत से जाने वाले 155 हज यात्रियों की बीमारी आदि के कारणों से मौत होने की खबरें हैं। मरने वालों में दिल्ली से जाने वाली 2 महिलाएं भी शामिल हैं। हज यात्रा के दौरान मरने वालों में 130 हज कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए जाने वाले यात्री हैं, जबकि दीगर 25 प्राइवेट टूर ऑपरेटरों के माध्यम से जाने वाले यात्री शामिल हैं। 39 यात्री हज की अदायगी से पहले ही इंतकाल कर गए, जबकि 116 की मृत्यु हज की अदायगी के बाद हुई है। सऊदी अरब के कानून के तहत हज यात्रा के दौरान मरने वाले यात्रियों को जन्नत-उल-बकी व अन्य कब्रिस्तानों में दफन किया जाता है।

खुले में मवेशी मिलने पर अजीब सजा का ऐलान, 1,000 का जुर्माना और 25 जूते पड़ेंगे

0

शहडोल:   मध्य प्रदेश को अजब और गजब यूं ही नहीं कहा जाता है। यहां ऐसी घटनाएं होना आम है, जो इस राज्य को अजब और गजब बनाते हैं। एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के ग्राम पंचायतों का है, जहां खुले में मवेशी छोड़ने पर जुर्माने और सजा का ऐलान किया गया है। मवेशी मालिक को एक हजार रुपए का जुर्माना देना होगा तो 25 जूते मारे जाएंगे।

दरअसल, राज्य में इन दिनों गांव में मुनादी कराए जाने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो शहडोल जिले की सोहागपुर और जयसिंह नगर जनपद की ग्राम पंचायतों का बताया जा रहा है।

मुनादी करने वाला नगड़िया बजा रहा है और सरपंच द्वारा जारी की गई घोषणा का ऐलान भी कर रहा है। आवारा मवेशियों के चलते फसलों को होने वाले नुकसान का जिक्र करते हुए मुनादी करने वाला आदेश का ब्योरा दे रहा है।

मुनादी कर रहा व्यक्ति कह रहा है कि अपने-अपने मवेशियों को संभाल कर रखिए, घर में बांधकर रखिए, बाद में सरपंच का कोई दोष नहीं होगा। अगर किसी ग्रामीण के मवेशी ने खेतों को नुकसान पहुंचाया तो प्रति मवेशी एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा और 25 पनहि (जूते मारने का दंड) दिया जाएगा।

इसी तरह की मुनादी एक अन्य गांव में हो रही है, जिसमें आवारा मवेशी घूमते पाए जाने पर मालिक पर 500 रुपये का दंड और पांच जूते मारे जाने की बात कही जा रही है।

ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत पुलिस थानों में की है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह मुनादी किसके आदेश पर और कहां की जा रही है।

नथिंग फोन (2) ने पेश किया सेल्स और मोनोक्रोम आइकन पैक

पिछले हफ्ते, लंदन स्थित कंज्यूमर टेक ब्रांड, नथिंग ने फोन (2) का लॉन्च किया, जिसे कम्युनिटी, मीडिया और नथिंग ड्रॉप्स (Nothing Drops) में उपस्थित लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।

फोन (2) भारत में शुक्रवार, 21 जुलाई, 2023 को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यूज़र्स अब नथिंग ओएस के लिए नथिंग आइकन पैक साथ अपने फोन (2) के लुक को पूरा कर सकते हैं। इसके न्यूनतम, मोनोक्रोम लुक को फोन पर बातचीत के दौरान कम ध्यान भटकाने वाला और अधिक इंटेंशनल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसकी लिंक इस प्रकार है: https://t.co/lCB6MCETj4। फोन (1) यूज़र्स भी नथिंग ओएस 2.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आइकन पैक डाउनलोड कर सकेंगे, जो कि अगस्त के अंत में उपलब्ध होगा।

फोन (2), नथिंग की सबसे प्रीमियम पेशकश होने के साथ ही सबसे अधिक टिकाऊ प्रोडक्ट भी है। नथिंग की फोन (2) की सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट हाल ही में प्रकाशित हुई है और इसे nothing.tech/pages/sustainability के माध्यम से पूरा पढ़ा जा सकता है।

उपलब्धता और कीमत

फोन (2) दो रंगों- सफेद और डार्क ग्रे में उपलब्ध है, जिसमें चुनने के लिए निम्नलिखित वैरिएंट्स उपलब्ध हैं: 8 जीबी / 128 जीबी डार्क ग्रे रंग में (₹ 44,999), 12 जीबी / 256 जीबी (₹ 49,999) और 12 जीबी / 512 जीबी (₹ 54,999) दोनों रंगों में
विशेष ऑफर्स: खरीदारों के लिए सीमित अवधि के ऑफर्स में शामिल हैं: एक्सिस और एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 3000 रु. की तत्काल छूट, फोन (2) केस 499 रु., स्क्रीन प्रोटेक्टर 399 रु., पॉवर (45W) एडाप्टर 1,499 रु. और ईयर (स्टिक) 4,250 रु.। शर्तें लागू। ऑफर स्टॉक खत्म होने तक वैध है

अली फज़ल से ताहा शाह बदुशा तक, ये फिट अभिनेता अपने जिम रूटीन से मोटिवेशनल गोल्स दे रहे है

पिछले कुछ वर्षों में, बदलते समय के साथ फिटनेस ने अत्यधिक महत्व प्राप्त कर लिया है। विशेष रूप से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में, जहां अभिनेताओं को हर समय अपना बेस्ट दिखने की आवश्यकता होती है। कमिटमेंट और डिसिप्लिन के स्तर को पार करते हुए, अभिनेता आइडियल बॉडी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, इस बीच वे हमें प्रेरणा और फिटनेस गोल्स भी दे रहे हैं!

उनकी ट्रांसफ़ॉर्मेशन स्टोरीज़ और उनके वर्कआउट रूटीन के प्रति समर्पण इस बात का प्रमाण है कि व्यायाम किसी के ओवरऑल ग्रोथ पर पॉज़िटिव प्रभाव डाल सकता है। इसलिए, यदि आप जिम जाने और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए कुछ प्रेरणा की तलाश में हैं, तो इन अभिनेताओं से आगे न देखें, जिन्होंने फिटनेस को अपने जीवन का आधार बना लिया है।

  • ताहा शाह बदुशा: ताहा शाह बदुशा ने अपनी अविश्वसनीय बॉडी और फिटनेस के प्रति समर्पण के लिए ध्यान आकर्षित किया है। ‘ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड’ में प्रिंस मुराद के रूप में अपने बीस्ट अवतार को प्रदर्शित करते हुए, ताहा ने तेजी से व्यवसाय में सबसे फिट अभिनेताओं की लिस्ट में अपनी जगह बना ली। अक्सर जिम से पोस्ट साझा करते हुए, अभिनेता अपनी कठोर कसरत रूटीन दिखाते हैं और लगातार प्रशिक्षण के महत्व पर जोर देते हैं। फिट रहने के प्रति उनकी कमिटमेंट एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करती है कि फिटनेस लक्ष्यों को प्राप्त करने में कड़ी मेहनत और अनुशासन महत्वपूर्ण हैं।

गुरफतेह पीरजादा: नेटफ्लिक्स सीरीज क्लास में अपने उल्लेखनीय परफॉरमेंस के लिए जाने जाने वाले गुरफतेह को उनके प्रभावशाली बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी सराहा जाता है। उनकी इंस्टाग्राम रील इण्टेंस वर्कआउट रूटीन प्रदर्शित करती है, जो ताकत और सहनशक्ति के निर्माण के प्रति उनके समर्पण को उजागर करती है। गुरफतेह की यात्रा एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करती है कि कड़ी मेहनत और विश्वास के साथ, कोई भी अपने फिटनेस लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है।

कुणाल खेमू: फिट और स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने में कुणाल खेमू कोई अजनबी नहीं हैं। अपने इंस्टाग्राम रील के माध्यम से, वह पॉवरपैक्ड ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने वर्कआउट रूटीन के अंश साझा करते हैं। फिटनेस के प्रति कुणाल का डेडिकेशन स्पष्ट है और उनका परिवर्तन नियमित व्यायाम के पॉजिटिव प्रभावों का प्रमाण है।

करण टैकर: करण टैकर एक अभिनेता के रूप में अपनी वर्सटाइल प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं और फिटनेस के प्रति उनका डेडिकेशन भी उतनी ही प्रभावशाली है। उनकी इंस्टाग्राम रील वेट ट्रेनिंग और कार्यात्मक प्रशिक्षण सहित उनकी कठोर कसरत दिनचर्या की एक झलक प्रदान करती है। फिटनेस के प्रति करण का समर्पण उन लोगों के लिए प्रेरणा का काम करता है जो मजबूत और सुडौल बॉडी बनाना चाहते हैं।

अली फज़ल: बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अली फज़ल अपने इंस्टाग्राम रील पर फिटनेस के प्रति अपना समर्पण भी दिखाते हैं। उनका वर्कआउट वेट ट्रेनिंग, कार्डियो और एजिलिटी वाले व्यायामों के संयोजन पर केंद्रित है। स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने के लिए अली की मेहनत एक उदाहरण के रूप में कार्य करती है कि फिटनेस एक आजीवन यात्रा है जिसके लिए निरंतरता और समर्पण की आवश्यकता होती है।

म.प्र. विस चुनाव 2023: जन मन का आकलन करने इंदौर से मंथन यात्रा पर निकले अपना दल (एस) कार्यकर्ता

इंदौर, 20/07/23: अपना दल (एस) मध्य प्रदेश के इंदौर कार्यालय से बुधवार को मंथन यात्रा की शरू की गई। प्रदेशाध्यक्ष अमृतलाल पटेल के मार्गदर्शन व प्रदेश सचिव रोहित चंदेल के नेतृत्व में शुरू हुई इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य, जन-मन का आकलन कर, चुनावी समय का उचित व रणनीतिक उपयोग करना है। यात्रा के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच उनके क्षेत्रों में हुए विकासकार्यों का लेखा-जोखा तैयार करने तथा जन समस्याओं को रेखांकित करते हुए, प्रदेश में तीसरे राजनीतिक दल की भूमिका को उजागर करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान कार्यालय सचिव मुस्कान सिंह, प्रदेश सचिव पल्लवी जोशी, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच इक़बाल पटेल व अन्य जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंथन यात्रा को लेकर महासचिव रोहित चंदेल ने कहा कि, “हम जमीनी स्तर पर स्थानीय लोगों से लगातार जुड़ रहे हैं और यह मंथन यात्रा भी उसी क्रम में एक प्रगतिशील कदम है। जिसके जरिये हम मतदाताओं को उनके मताधिकार के उचित उपयोग के प्रति जागरूक करने से लेकर जनमानस के दृष्टिकोण से मौजूदा तंत्र में व्याप्त मूल समस्याओं को रेखांकित करने का प्रयास करेंगे। इस यात्रा का एक प्रमुख उद्देश्य, मतदाताओं के समक्ष राज्य में तीसरे राजनीतिक दल की भूमिका को चिन्हित करना तथा एक नए विकल्प पर भरोसा जताने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।”

गौरतलब है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 23 में 23 का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इसके लिए प्रदेश के शहरी व ग्रामीण इलाकों से आने वाली कुछ रणनीतिक विधानसभा सीटों पर तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल पार्टी आलाकमान ने प्रदेश के अंदर किसी गठबंधन की बात नहीं कही है, जिसके आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है, कि अपना दल (एस) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समय के रुख के साथ आगामी चरणों का खुलासा करेगी।