Sunday, May 5, 2024
Home Blog Page 39

शहर में टीनएजर्स प्रेरित हों, इस उद्देश्य से युवाह (YouVah) आयोजित करने जा रहा एक विशेष स्क्रीनप्ले

इंदौर, 4 जुलाई, 2023: पूरी तरह टीनएजर्स के लिए संचालित भारत का पहला इंटर्नशिप प्लेटफॉर्म, युवाह (YouVah) शहर में एक विशेष स्क्रीनप्ले का आयोजन करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहर के टीनएजर्स को प्रेरित करना है। रेडी स्टेडी नाम के इस स्क्रीनप्ले को इंदौर स्थित रविंद्र नाट्य गृह में 9 जुलाई, 2023 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 100 से अधिक स्कूल्स को आमंत्रित किया गया है। युवाह के माध्यम से यह सम्पूर्ण स्क्रीनप्ले 30,000 से अधिक टीनएजर्स के समुदाय तक पहुँच सुनिश्चित करता है। साथ ही यह हर एक टीनएजर के विकास की यात्रा का हिस्सा बनने में विशेष योगदान देगा।

रोहित जैन, फाउंडर, युवाह (YouVah), कहते हैं, “युवाह (YouVah) के रूप में, हम इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखते हैं कि देश के भविष्य यानि टीनएजर्स को हम क्या पेश कर रहे हैं। हम इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं, और साथ ही इस स्क्रीनप्ले के माध्यम से टीनएजर्स के भविष्य को सँवारने और जीवन के हर एक पहलू से उन्हें रूबरू कराने के लिए समर्पित हैं। निश्चित ही यह टीनएजर्स को जीवन में आने-वाले उतार-चढ़ाव से बेहतरी से अवगत कराने का काम करेगा।”

रोहित जैन आगे कहते हैं, “युवाह द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह विशेष स्क्रीनप्ले ‘रेडी स्टेडी’ दस टीनएजर्स पर आधारित एक हाई स्कूल ड्रामा है। ये टीनएजर्स कम आय वाले परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन दिल्ली के एक पॉश इलाके में एक कुलीन हाई स्कूल में प्रवेश पाने में कामयाब रहते हैं। यह फिल्म उनके जीवन के थपेड़ों, उनके संघर्षों, दोस्ती, उनके द्वारा सामना किए जाने वाले भेदभाव और उन्हें मिलने वाले समर्थन की कहानी बयां करती है, जो दर्शकों के सामने एक विशेष झलक की पेशकश करती है कि आज भारत में तरक्की करने के क्या मायने हैं।”

गौरतलब है कि युवाह द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह स्क्रीनप्ले, मध्य भारत में इस वर्ष का अब तक का सबसे बड़ा स्क्रीनप्ले होगा, जो कि टीच फॉर इंडिया के दो पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित लाइटहाउस स्टूडियोज़ का एक प्रोडक्शन है, जो इस विश्वास पर बनाया गया है कि एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए, हमें अपने युवाओं के सामने लगातार बेहतर कहानियों को पेश करने की जरूरत है। फिल्म की कहानी को युवाह द्वारा स्पॉन्सर किया गया है। भारत के इस पहले इंटर्नशिप प्लेटफॉर्म ने टीनएजर्स को हमेशा ही आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह फिल्म छात्रों के वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित पाँच अलग-अलग कहानियों का खूबसूरत कलेक्शन है, जिन्होंने स्क्रीन पर शानदार भूमिकाएँ निभाने के अलावा फिल्म का सह-लेखन भी किया है। 90-मिनट की यह कहानी हर एक टीनएजर को विकास के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा से ओतप्रोत करना, और साथ ही हर एक टीनएजर के विकास की यात्रा का हिस्सा बनने में महत्वपूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करती है।

“लोग मुझे मेरी आवाज़ से ही पहचान लेते हैं”; ऐसा कहना है अपने कॉमेडी वीडियोज़ के लिए प्रसिद्ध अनिमेटा क्रिएटर कनिका राणा का

हरियाणा की मशहूर डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर कनिका राणा ने यूज़र्स के बीच अपने लाजवाब और परिवार पर केंद्रित कॉन्टेंट की पेशकश करके एक अलग ही पहचान बनाई है। वे कॉन्टेंट बनाने के साथ ही साथ कपड़े की दुकान भी संभालती हैं। उन्होंने डिजिटल क्रिएटर्स को समर्थन और बढ़ावा देने पर केंद्रित एक क्रिएटर टेक कंपनी, एनिमेटा के साथ अनुबंध किया है। इसके माध्यम से कनिका राणा ने न सिर्फ अपनी ऑनलाइन कम्युनिटी को सफलतापूर्वक विकसित किया है, बल्कि डिजिटल कॉन्टेंट क्षेत्र में भी अपने लिए एक विशेष जगह बना ली है।

कनिका ने अपने इस सफर की शुरुआत शॉर्ट वीडियोज़ से की थी, इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने लंबे फॉर्मेट्स पर काम करना शुरू किया, और अपनी अनूठी पारिवारिक शैली, अपने सुंदर सफर, प्रैंक के शानदार तरीकों और समाज को खूबसूरत संदेश पर आधारित कॉन्टेंट की पेशकश करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कनिका कहती हैं, “मैंने अपने प्रियजनों से सलाह लेकर अपना ध्यान लंबे वीडियोज़ पर केंद्रित कर दिया। यूट्यूब पर मुझे जो प्रतिक्रिया मिली, वह वास्तव में जबरदस्त है और इसने कहीं न कहीं कॉन्टेंट क्रिएशन के प्रति मेरे जुनून को और भी अधिक मजबूत कर दिया।”

कनिका को कॉन्टेंट क्रिएशन के शुरुआती सफर में उनके कुछ रिश्तेदारों से आपत्तियों का भी सामना करना पड़ा। इसके बावजूद कनिका के माता-पिता उनके साथ खड़े रहे और उन्हें अटूट समर्थन प्रदान किया। अपने शुरुआती अनुभवों पर विचार करते हुए, कनिका ने साझा किया, “मेरे माता-पिता ने मेरे इस करियर विकल्प में मेरा खूब समर्थन किया, जबकि कुछ रिश्तेदारों को मुझ पर संदेह था। उन्होंने मुझसे एक ही सवाल किया कि लोग क्या कहेंगे। उनका यह मानना ​​​​था कि मेरे लिए यह रास्ता उपयुक्त नहीं है।”

इस शुरुआती संदेह से कनिका ने खुद को विचलित नहीं होने दिया और वे देखते ही देखते अपने ओरिजिनल, मज़ेदार और परिवार के अनुकूल कॉन्टेंट के साथ तेजी से मशहूर हो गईं। उनकी विशिष्ट आवाज़ उनकी एक निर्णायक विशेषता बन चुकी है, जिससे लोग उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी पहचानने में सक्षम होने लगे हैं।

वे आगे कहती हैं, “जब भी मैं लोगों से मिलती हूँ, तो वे मेरी आवाज़ सुनते ही तुरंत मुझे पहचान लेते हैं। यह बात मुझे हमेशा ही अभिभूत करती है। मैं वास्तव में मेरे फॉलोअर्स के अभूतपूर्व समर्थन के लिए उनकी बहुत आभारी हूँ।”

आकर्षक और हास्यपूर्ण वीडियो बनाने की कनिका की प्रतिभा का ही परिणाम है कि उनकी लोकप्रियता बहुत कम समय में बहुत अधिक बढ़ गई। इसके अतिरिक्त, व्यापक प्रचार के बिना ही उनके गानों ने यूज़र्स का पर्याप्त ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और उनसे प्रशंसा प्राप्त की, जो उनके उत्साही दर्शकों के साथ उनके मजबूत संबंध को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाता है।

विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के पट रात 2ः30 बजे खुलेंगे, कल निकलेगी सावन की पहली सवारी

उज्जैन, । विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के पट आज आधी रात बाद 2ः30 बजे खुल जाएंगे। सामान्यतः पट रात तीन बजे खुलते हैं। सावन माह के पहले सोमवार को निकलने वाली सवारी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। यह जानकारी मंदिर ने दी।

प्रबंधन के अनुसार ज्योतिर्लिंग की परंपरा अनुसार श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार के लिए रविवार रात 2ः30 बजे तथा सप्ताह के शेष दिनों में रात तीन बजे मंदिर के पट खोले जाते हैं। इसके बाद भगवान महाकाल की भस्म आरती की जाती है। मंदिर प्रशासन ने इस बार श्रावण मास में चलायमान भस्म आरती व्यवस्था को यथावत रखा है। सामान्य दर्शनार्थी के लिए भी रात 2ः30 बजे से ही मंदिर में प्रवेश शुरू हो जाएगा।

प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि सामान्य दर्शनार्थी रात में ही दर्शन की कतार में लगकर भगवान महाकाल के दर्शन कर सकते हैं। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही हैं। पेंटरों ने शनिवार को भगवान महाकाल के मुखारविंद का शृंगार किया है। पालकी को साफ-सफाई कर राजा की सवारी के लिए तैयार किया जा रहा है।

बीएसएफ के डीआईजी ने कहा- बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए चुनाव आयोग ने नहीं दी पूरी जानकारी

0

कोलकाता, । पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को हुई वोटिंग के दौरान 17 लोगों की हत्या और कई जगहों पर हिंसा की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आईं। इसे लेकर के राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा, सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से मंत्री शशि पांजा और कुणाल घोष ने सीधे तौर पर केंद्रीय बलों को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन अब केंद्रीय बलों के कोऑर्डिनेशन के लिए नियुक्त किए गए बीएसएफ के डीआईजी एसएस गुलेरिया ने बताया कि उन्हें मतदान के पहले तक केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए विस्तृत जानकारी बार-बार मांगने के बावजूद दी ही नहीं गई थी।

डीआईजी गुलेरिया ने रविवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि जहां भी केंद्रीय बलों की तैनाती थी, वहां किसी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई। किसी ने हिंसा की कोशिश भी की तो हमने उसे पूरी तरह से बेअसर कर दिया। जहां भी मारपीट और हत्या की घटनाएं हुई हैं वहां केंद्रीय बलों की तैनाती ही नहीं थी। उन्होंने बताया कि पांच जून से ही बीएसएफ की ओर से लगातार राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को पत्र लिखे जा रहे थे और संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी मांगी जा रही थी। कहां-कहां केंद्रीय बलों को तैनात किया जाना है उसकी भी पूरी जानकारी मांगी जा रही थी, लेकिन अंतिम समय तक केवल मतदान केंद्रों की संख्या और किस जिले में कितने मतदान केंद्र हैं यह बताया गया। लोकेशन क्या है, मतदान केंद्र का नाम क्या है, कहां कितनी संख्या में केंद्रीय बलों को भेजा जाना है, इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं मिली। ऐसे में बलों की तैनाती पर संशय के बादल छाए रहे। गुलेरिया ने बताया कि चुनाव आयोग ने कहा कि जिला प्रशासन आप लोगों की तैनाती करेगा, लेकिन जब हम लोग वहां पहुंचे तो हमें केवल बता दिया गया कि कहां कितने लोगों को लेकर जाना है। हमें इसकी कोई विस्तृत सूची नहीं मिली।

कर चोरी रोकने के लिए जीएसटी नेटवर्क को मनी लॉन्ड्रिंग-रोधी कानून के दायरेे में लाया गया

नई दिल्ली, । फर्जी बिलिंग के जरिए कर चोरी रोकने के उद्देश्य से केंद्र ने जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के दायरे में ला दिया है।इससे जीएसटीएन के भीतर कर चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग-रोधी एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अधिक शक्ति मिलेगी।सरकार ने एक राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से इस तरह की जांच में मदद करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत ईडी और जीएसटीएन के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को अधिसूचित किया।अधिसूचना पीएमएलए की धारा 66(1)(iii) के तहत ईडी और जीएसटीएन के बीच जानकारी साझा करने के संबंध में है।केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) कर चोरी रोकने को लेकर उत्साहित है।सीबीआईसी के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार फर्जी बिलिंग और फर्जी चालान की प्रथा पर अंकुश लगाने और फर्जी व्यवसायों की पहचान करने के प्रति गंभीर है।पीएमएलए को आतंकी फंडिंग और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अधिनियमित किया गया था।
अधिसूचना अब जीएसटी प्रावधानों के किसी भी उल्लंघन की जांच करने के लिए ईडी और जीएसटीएन के बीच जानकारी या सामग्री साझा करने की सुविधा प्रदान करेगी।

देश में अल-नीनो बढ़ा सकता है किसानों के लिए परेशानी, गंगा के मैदानी क्षेत्रों में थम सकती है वर्षा

0

कानपुर, । अल-नीनो की वजह से आगामी 10 से 15 दिनों में भारतीय प्रायद्वीप में हुए मानसूनी बदलाव का असर दिखाई देने लगेगा। देश के उत्तर-पूर्व मध्य एवं तटीय भागों में वर्षा में कमी आ सकती है। ऐसा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिकों का मानना है। यह जानकारी रविवार को विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे ने दी।

डॉ. पांडे का अनुमान है कि अल-नीनो किसानों की खेती में समस्या उत्पन्न कर सकता है। जून माह के अंतिम सप्ताह एवं जुलाई के प्रथम सप्ताह से देशभर में जारी लगातार भारी वर्षा की रफ्तार बहुत जल्द थमने वाली है। तीन महीने का औसत इंडेक्स बता रहा है कि प्रशांत महासागर में अल-नीनो के सक्रिय हो जाने का खतरा 98 प्रतिशत तक बढ़ गया है। भारतीय प्रायद्वीप में मानसूनी वर्षा के पैटर्न पर अगले 10 से 15 दिनों में ही इसका असर दिखने लगेगा। देश के उत्तर-पूर्व, मध्य एवं तटीय भागों में वर्षा में कमी आ सकती है। यह स्थिति पूरे अगस्त और सितंबर के पहले पखवाड़े तक जारी रहेगी। स्पष्ट है कि इससे खरीफ की फसलें भी प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि पूरी तरह सूखे की स्थिति नहीं रहेगी। बीच-बीच में वर्षा होती रहेगी।

मौसम वैज्ञानिकों को पहले से ही 2023 को अल-नीनो प्रभावित होने का अंदेशा था। भारतीय मौसम विभाग ने सामान्य वर्षा का अनुमान व्यक्त किया था, लेकिन अल-नीनो के खतरे से कभी इनकार नहीं किया था। प्रशांत महासागर में अल नीनो की स्थितियां बनने लगी हैं। कई मॉडल 90 प्रतिशत से भी ज्यादा की आशंका दिखा रहे हैं। 15 जुलाई तक अच्छी वर्षा के संकेत हैं, लेकिन इसके बाद से असर दिखने लगेगा। गंगा के मैदानी क्षेत्र में प्रभाव दिखेगा। कानपुर मंडल उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा समेत कुछ राज्यों में वर्षा की औसत मात्रा थोड़ी कम हो जाएगी।

कृषि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जुलाई के पहले पखवाड़े में अच्छी वर्षा के चलते पूरे महीने नदी-नाले एवं तालाबों में पानी की कमी नहीं रहेगी। तब तक बुआई हो चुकी होगी। फसल एक बार लग जाने के बाद अगर बीच-बीच में थोड़ी-थोड़ी वर्षा होती रहेगी तो असर ज्यादा नहीं पड़ेगा, लेकिन पठारी एवं ऊपरी इलाकों की फसलों को पानी की आवश्यकता पड़ सकती है। अल नीनो के असर से भारत पहले भी दो-चार हो चुका है। वर्ष 2015 में भी इसके चलते मानसूनी वर्षा में 15 प्रतिशत तक की कमी देखी गई थी। गंगा के मैदानी हिस्सों में 25 प्रतिशत तक कम वर्षा हुई थी। कुछ राज्यों में खरीफ की फसलों को भारी नुकसान हुआ था।

विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने प्रशांत महासागर की सतह के अध्ययन के बाद भारत समेत कई देशों को अल नीनो को लेकर सतर्क किया है। भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर की सतह के तापमान में वृद्धि होने पर अल-नीनो की स्थिति बनती है। ऐसा तब होता है जब सतह का पानी औसत से 0.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक गर्म हो जाता है। अल-नीनो इंडेक्स बता रहा है कि औसत तापमान इससे बहुत ऊपर जा चुका है। इससे खतरा बेहद मजबूत हो गया है। आईएमडी का आकलन है कि तीन महीने का औसत नीनो इंडेक्स जून के अंतिम तक 0.47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इस महीने के अंत तक इसे बढ़कर 0.81 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की आशंका है।

मेयर समिट में महापौर एवं आयुक्त सम्मिलित हुए

उज्जैन: 20 के तहत अर्बन 20 मेयर समिट अहमदाबाद के महात्मा मंदिर कन्वेशन एवं एक्जिविशन सेंटर में आयोजित की जा रही है। जिसमें महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिहं भी सम्मिलित हुए। जी-20 की मेयर समिट में विदेश से 45 महापौर और देश के 35 महापौर सम्मिलित हुए जिसमे गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल एवं केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहे। गुरूवार को उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा गिफ्ट सिटी (ळप्थ्ज् . ळनरतंज प्दजमतदंजपवदंस थ्पदंदबम ज्मब.ब्पजल) का भ्रमण किया गया। एवं 7 जुलाई शुक्रवार को पर्यावरणीय जिम्मेदार व्यवहार, जलवायु वित्त को बढ़ावा, कार्बाेनाईजेशन को कम किया जाना, शहरी विकास में महिलाओं, युवा तथा बच्चों को मुख्यधारा में लाने सम्बन्धित विषयों पर चर्चा की गई।

भाजपा ने किया चार राज्यों के चुनाव प्रभारियों का ऐलान, प्रह्लाद जोशी को राजस्थान की कमान

0

नई दिल्ली, । आगामी लोक सभा और विधान सभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के चुनाव प्रभारी बनाए हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रह्लाद जोशी को राजस्थान का प्रदेश चुनाव प्रभारी और नितिन पटेल और कुलदीप विश्नोई को सह- चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रदेश प्रभारी और डॉ. मनसुख मांडविया को सह-चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

भूपेन्द्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

प्रकाश जावड़ेकर तेलंगाना के प्रदेश चुनाव प्रभारी और सुनील बंसल सह-चुनाव प्रभारी होंगे।

गीता प्रेस से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए थे महात्मा गांधी : प्रधानमंत्री मोदी

0

गोरखपुर/नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गोरखपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गीता प्रेस को करोड़ों लोगों के लिए एक मंदिर की संज्ञा देते हुए कहा कि यह संस्था एक जीवित आस्था है जिससे महात्मा गांधी भी भावनात्मक रूप से जुड़े हुए थे।

प्रधानमंत्री शुक्रवार को यहां गांधी शांति पुरस्कार 2021 से सम्मानित प्रकाशक गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में शामिल हुए। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने गीता प्रेस की दो पुस्तकों का भी विमोचन किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, 1923 में गीता प्रेस के रूप में जो आध्यात्मिक प्रकाश यहां प्रकाशित हुआ, आज उसकी रोशनी पूरी मानवता का मार्गदर्शन कर रही है। 100 साल पहले औपनिवेशिक ताकतों ने भारत का शोषण किया। हमारे गुरुकुल नष्ट कर दिए गए। जब हमारा प्रिंटिंग प्रेस सक्षम नहीं था अपनी उच्च लागत के कारण प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने के लिए गीता प्रेस मार्गदर्शक शक्ति बन गई। हम सभी इस संगठन के शताब्दी समारोह के साक्षी बनने के लिए भाग्यशाली हैं।

महाराष्ट्र: सियासी उथलपुथल के बीच मुख्यमंत्री शिंदे से मिले राज ठाकरे

0

मुंबई, । मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे मिले। इन दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन चर्चा का ब्योरा दोनों तरफ से नहीं दिया गया है।

महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल पुथल के बीच आज राज ठाकरे मुख्यमंत्री के शासकीय आवास वर्षा बंगले पर पहुंचे थे। राज ठाकरे ने साथ मनसे नेता बाला नांदगांवकर और संदीप देशपांडे आदि थे। इसके बाद वर्षा बंगले में राज ठाकरे ने सीएम शिंदे से मुलाकात की

बताया जा रहा है कि इस बैठक में राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई । साथ ही राज ठाकरे ने सीएम शिंदे से वरली में बीडीडी चाल के घर की कीमतें कम करने के बारे में भी चर्चा की है। हालांकि बैठक की अधिकृत जानकारी दोनों तरफ से नहीं दी गई है। इसलिए इस बैठक को लेकर तरह-तरह के सियासी कयास लगाए जा रहे हैं।