Thursday, May 2, 2024

भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी

भोपाल, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वायुसेना के विशेष विमान से मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर राजधानी भोपाल पहुंच गए। यहां स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी भोपाल प्रवास के दौरान रानी कमलापति स्टेशन से पांच नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें इंदौर-भोपाल और जबलपुर-भोपाल के बीच चलने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मप्र को मिलेगी। बाकी तीन वंदे भारत ट्रेनों रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से ही भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत देशभर के 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 9.50 बजे भोपाल पहुंचे। यहां राजाभोज विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। विमानतल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला स्टेट हैंगर से सड़क मार्ग के जरिए रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना हो गया। भोपाल में सुबह से ही बारिश हो रही है। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी हेलीकाप्टर के बजाय सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन पहुंच रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles