Sunday, April 28, 2024

यहां एक अनुठी सामाजिक पहल – स्‍वयं के विवाह के साथ किया 11 कन्‍याओं का विवाह

आज समाज में व्‍यक्ति स्‍वार्थी होता जा रहा है परिवारों में विघटन हो रहा है विवाह केवल प्रदर्शन एवं धन का अनावश्‍यक व्‍यय का कारण बनता जा रहा है। वहीं आज श्री कृष्‍णकांत चतुर्वेदी रिटायर्ड फौजी ;वायुसेनाद्ध एवं कुशल व्‍यवसायी इंदौर ने एक अनुठा उदाहरण प्रस्‍तुत किया है।
चिण् कमल चतुर्वेदी संग सौण् काण् सृष्टि के शुभ विवाह अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 10 कन्‍याओं का सामूहिक विवाह कर अनूठी सामाजिक पहल की है। इस पहल का मार्गदर्शन श्री विभाष जी उपाध्‍यायए उपाध्‍यक्ष मण्प्रण् जन अभियान परिषद आशीर्वादाता महंत स्‍वामी आनंद जीवनदास जी महाराज श्रीस्‍वामी नारायण आश्रम के द्वारा सामुहिक विवाह सम्‍मेलन करने के विचार को मजबूती मिली। दिनांक 31 जनवरी 2024 को स्‍थान श्रीस्‍वामी नारायण आश्रम त्रिवेणी शनि मंदिर इंदौर रोड पर सामुहिक विवाह कार्यक्रम समपन्‍न हुआ। श्री चतुर्वेदी जी की पहल को सराहने एवं नव दंपतियों को आशीर्वाद देने हेतु पूज्‍य संतों का सानिध्‍य प्राप्‍त हुआ। कार्यक्रम में बालयोगी उमेशनाथजी महाराज वाल्‍मीकी धाम उज्‍जैनए महंत असंगानंदजी महाराजए महंत काशीदास जी महाराज पीठाधीश्‍वर हजारी हनुमान मंदिरए महंत मुनीशरण जी महाराज रामानंद आश्रमए महंत सुरेश्‍वरानंदजी महाराज निरंजनी अखाडाए स्‍वामी रामदासजी त्‍यागीए स्‍वामी राघवदासजी रामानंद आश्रमए श्री राजेन्‍द्र भारती पूर्व विधायक महंत मंगलनाथ मंदिरए श्री शिवेन्‍द्र तिवारी पार्षद एम आई सी मेंमरए श्री सुरेश गिरी पूर्व महामंत्री उपस्थित रहे। संतो का स्‍वागत सम्‍मान शॉल श्री फल से श्री कृष्‍ण कांत चतुर्वेदीए श्री अनिल कुमारए श्री आनंद प्रकाशजीए श्री नरेन्‍द्र जीए श्री संजीव जीए श्री गजराज जीए श्री अशोक जीए श्री अरविंदजी द्वारा किया गया।
10 नव दपंतियों को उपहार में चतुर्वेदी परिवार द्वारा बैड बिस्‍तर सहितए अलमारीए 21 बर्तनए गैस चूल्‍हाए मिक्‍सरए सिलिंग फेनए मंगलसूत्रए पायजेबए बिछिया कन्‍यादान में प्रदान की गई।
सामुहिक विवाह सम्‍मेलन की उद्देश्‍य की रूपरेखा मार्गदर्शक श्री विभाष उपाध्‍याय द्वारा अपने उदबोधन में रखा गया। आशीर्वचन परम पूज्‍य महंत आनंद जीवनदास जी महाराजए महंत असंगानंदजी महाराजए बालयोगी महंत उमेशनाथ जी ने दिये। मद्य निषेध दिवस पर स्‍वामी आनंदजीवनदास जी द्वारा उपस्थित नव दंपति के परिवार जनों एवं वालेंटियर्स को शपथ दिलवाई। उक्‍त कार्यक्रम में जिला समन्‍वयक श्री जय दीक्षित एवं मण् प्रण् जन अभियान परिषद की पूरी टीम ने महती भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शिव प्रसाद मालवीय द्वारा एवं आभार प्रोफेसर जय प्रकाश पाठक ने माना।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles