Friday, May 17, 2024

“वीर बाल दिवस” के अवसर पर प्रातः टावर चौक पर सामूहिक पाठ एवं शाम को गुरुद्वारे से लेकर शहीद पार्क तक कैंडल मार्च का एक अद्भुत नजारा

चार साहिबजादो और माता गुजरी की महान शहादत का का चार दिवसीय पावन पर्व 23 से 26 दिसंबर तक श्रद्धा और गौरव के साथ मनाया गया l इस अवसर पर अखंड पाठ साहिब, शबद कीर्तन व्याख्यान ,गौरव रैली एवं चित्र प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया गया l
सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस नारंग
ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रातः 5:30 बजे टावर चौक फ्रीगंज चौराहे पर वातावरण भक्तिमय हो गया जब 1000 से अधिक समाजजन द्वारा एक साथ एक आवाज में सामूहिक पाठ किया गया । ऐसा लग ही नहीं रहा था कि ठंड के मौसम में सब लोग खुले आसमान के नीचे बैठकर पाठ कर रहे हैं । ऐसा लग रहा था कि सभी समाज जन पाठ के माध्यम से उनकी शहादत को नमन कर रहे हैं l,
सिख समाज के संरक्षक इकबाल सिंह गांधी, गुरुद्वारा सुख सागर के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक चरणजीत सिंह कालरा, दलजीत सिंह अरोड़ा, बाबा त्रिलोचन सिंह जी सरपंच, पुरुषोत्तम सिंह चावला ,आत्मा सिंह विग, राजा कालरा, नीलम कालरा, सुरजीत सिंह डंग, बलबीर सिंह मक्कड़, जसविंदर सिंह ठकराल कमलजीत सिंह ठकराल, पिलकेंद्र अरोरा के नेतृत्व में शाम को 7:00 बजे कैंडल मार्च निकाला गया कैंडल मार्च में भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष बच्चे हाथ में मोमबत्ती लेकर चल रहे थे जो शहीद पार्क फ्रीगंज में समाप्त हुआ l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles