Sunday, May 12, 2024

सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व 26 नवंबर एवं 27 नवंबर को गुरुद्वारा गुरु नानक घाट में मनाया जाएगा

26 नवंबर रविवार नगर कीर्तन एवं 27 नवंबर 2023 : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक घाट साहिब उज्जैन

उज्जैन l सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व 26 नवंबर एवं 27 नवंबर 2023 को गुरुद्वारा गुरु नानक घाट में मनाया जाएगा l सभी गुरुद्वारों को लाइटों से जगमाया जाएगा दीपमाला एवं आतिशबाजी होगी.l
26 नवंबर रविवार को “नगर कीर्तन “प्रातः 8:00 बजे गुरुद्वारा माता गुजरी जी ,निकास चौराहे से प्रारंभ होगा एवं कंठल चौराहा ,सती गेट ,गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, दानी गेट, छोटा पुल , होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु नानक घाट पर पर समाप्त होगा एवं उसके उपरांत गुरु जी का अटूट लंगर होगा l नगर कीर्तन मैं महिलाएं सफेद वस्त्र एवं केसरिया दुपट्टे धारण करेंगे एवं पुरुष केसरिया पड़ी धारण करेंगे l
26 नवंबर 2023 को रात्रि दीवान 7:00 बजे से 10:00 बजे तक गुरबाणी कीर्तन ,भाई साहिब इच्छपाल सिंघ जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब ,भाई साहिब गुरराज सिंह जी प्रचारक श्री अमृतसर , ज्ञानी सुरजीत सिंह जी हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरु नानक घाट द्वारा गुरबाणी कीर्तन एवं गुरमत विचार होगा एवं तदुपरांत अरदास एवं समाप्ति होगी l
27 नवंबर 2023 को प्रातः 9:00 बजे अखंड पाठ की समाप्ति होगी एवं 9:30 बजे से 2:30 बजे तक भाई साहिब इच्छपाल सिंघ जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब ,भाई साहिब गुरराज सिंघ जी प्रचारक श्री अमृतसर , ज्ञानी सुरजीत सिंह जी हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरु नानक घाट द्वारा गुरबाणी कीर्तन एवं गुरमत विचार का आयोजन किया जा रहा है , तदुपरांत लंगर की सेवा होगी l
27 नवंबर को रात्रि दीवान में 6:30 बजे से 7:00 बजे तक रहीरास का पाठ होगा रात्रि 7:00 बजे से 1:20 तकभाई साहिब इच्छपाल सिंघ जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब ,भाई साहिब गुरराज सिंह जी प्रचारक श्री अमृतसर , ज्ञानी सुरजीत सिंह जी हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरु नानक घाट द्वारा गुरबाणी कीर्तन , मंगलाचरण एवं समाप्ति होगी l रात 7:00 से 8:00 तक दीपमाला एवं आतिशबाजी एवं पुरस्कार वितरण वितरित किए जाएंगे l
संत बाबा कश्मीर सिंघ जी ,संत बाबा सुखविंदर सिंघ जी (सुकखा जी )बाबा त्रिलोचन सिंघ जी (सरपंच जी ) (कार सेवा भूरी वाले श्री अमृतसर ),प्रबंधक श्री दरबार साहिब जी श्री अमृतसर समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उज्जैन के मार्गदर्शन में आयोजन किया जा रहा है l
सुरेंद्र सिंह अरोरा,दलजीत सिंह अरोड़ा, चरणजीत सिंह कालरा, इकबाल सिंह गांधी ,सुरजीत सिंह डग ,
एस.एस.नारंग, पुरुषोत्तम सिंह चावला, आत्मा सिंह जी विग ,महेंद्र सिंह बिग उनके द्वारा सभी सिख संगत को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की लख लख बधाइयां दी है एवं निवेदन की सभी कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसका लाभ ले l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles