Saturday, May 4, 2024

शिवराज सरकार का एक और कीर्तिमान, हवाई यात्रा से देव दर्शन करानेवाला देश का पहला राज्य बना मप्र

भोपाल, । मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार एक के बाद एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। बात लगातार सातवीं बार कृषि कर्मण अवॉर्ड लाने की हो, घर-घर जल पहुंचाने की या फिर लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना के बाद मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को धरातल पर सफलता से उतारने की। मुख्यमंत्री शिवराज अब तक अपने नवाचारों और योजनाओं से सभी का दिल जीतते रहे हैं। इस बार उन्होंने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को विमान से प्रयागराज रवाना कर वह कर दिखाया है जिसके बारे में मध्य प्रदेश को छोड़ कोई राज्य पहल करना तो दूर अब तक कागजों तक में एक कदम आगे नहीं बढ़ा पाया है।

राजा भोज एयरपोर्ट से 32 बुजुर्ग धार्मिक यात्रा पर रवानाः तीर्थयात्री इंडिगो की उड़ान से प्रयागराज रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने बुजुर्ग महिला तीर्थयात्री कृष्णा चौबे को बोर्डिंग पास देकर औपचारिक रूप से यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजा भोज एयरपोर्ट से 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विमान से धार्मिक यात्रा पर भेजा है। रवानगी से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। चौहान ने कहा- ”भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कर्तव्य है कि मनुष्य को हर प्रकार की सुख देने की कोशिश करना है।” धार्मिक हवाई यात्रा के इस प्रथम चरण के शुभारंभ के साथ ही आगामी 19 जुलाई तक 25 जिलों के तीर्थयात्री 25 फ्लाइट्स से प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर धाम की यात्रा करेंगे।

शिवराज ने निभाई श्रवण कुमार की भूमिकाः मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के गरीब बुजुर्गों के लिए वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू कर श्रवण कुमार की भूमिका निभाई थी। योजना में अभी तक 782 विशेष ट्रेनों में सात लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थयात्रा कर चुके हैं। शिवराज के बुजुर्गों के हित में हाल ही में लिए गए निर्णय से मध्य प्रदेश रविवार को देश का ऐसा पहला राज्य बन गया जो अपने राज्य के बुजुर्गों को हवाई जहाज से जरिए तीर्थयात्रा करा रहा है।

बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहेः यात्रा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ”एक संकल्प आज पूरा हुआ है,एक सपना आज साकार हुआ है। मेरे माता-पिता समान बुजुर्ग आज हवाई जहाज से तीर्थयात्रा कर रहे हैं। बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहे…।” उन्होंने कहा आज अद्भुत ओर पवित्र दिन है, जब बुजुर्ग साथियों का विमान से सफर करने का सपना पूरा हो रहा है। व्यक्ति आध्यात्मिक शांति चाहता है आज मेरा संकल्प पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मानते हैं कि हवाई चप्पल पहनने वालों को भी हवाई यात्रा का अवसर मिलना चाहिए। यह प्रधानमंत्री के विचारों का सुफल है। हमारे बुजुर्ग पवित्र प्रयागराज जा रहे हैं।

अगला बड़ा कदमः मुख्यमंत्री शिवराज ने उद्बोधन के दौरान ही राज्य की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को आगे के लिए यह निर्देश भी दिए कि अगली बार इस यात्रा पर पति-पत्नी दोनों को भेजने की व्यवस्था करें, क्योंकि भारतीय सनातन संस्कृति में जोड़े का महत्व है और जोड़े के साथ धार्मिक यात्रा करना सफल माना जाता है। साथ ही शिवराज का कहना यह भी रहा- ”राम की कृपा से आप तीर्थों के दर्शन करेंगे और हमें व प्रदेश को आपका आशीर्वाद मिलेगा। जय सियाराम!” अभी एक परिवार से एक ही जाता है। अगली फ्लाइट में दादा भी जाएंगे और दादी भी जाएंगी। आगे अब जोड़े से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles