Monday, May 13, 2024

सीरिया: इजराइल ने अलेप्पो हवाई अड्डे को बनाया निशाना, एक सैनिक की मौत

इजराइल ने सीरिया के अलेप्पो शहर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए जिसमें सीरिया के एक सैनिक की मौत हो गई। हमले के बाद हवाई अड्डे का परिचालन ठप हो गया है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

सीरिया की सरकारी समाचार समिति ‘सना’ ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि इस हमले में दो नागरिक और पांच अन्य सैनिक घायल हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने अलेप्पो के आसपास के कई स्थानों को भी निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए। इन हमलों के संबंध में फिलहाल इजराइल के अधिकारियों ने कोई बयान जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि छह फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप के बाद देश में राहत सामग्री तथा अन्य मदद पहुंचने के लिए यह हवाई अड्डा बेहद अहम है। भूकंप में 50 हजार से अधिक लोग मारे गए थे,इनमें छह हजार से अधिक लोग सीरिया में मारे गए थे।

ब्रिटेन की संस्था ‘‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हमले में हथियारों को रखने वाले एक स्थान को निशाना बनाया गया। संस्था ने यह भी कहा कि इजराइल ने अलेप्पो के दूर दराज के इलाके में एक सैन्य हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया,हालांकि सीरिया की सरकारी मीडिया ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles