Friday, May 17, 2024

उज्जैन शहर में नहीं चलेगी ऑटोवाले की मनमानी

उज्जैन। शिवरात्रि पर्व के बाद से श्रद्धालुए ऑटो चालकों की मनमानी से परेशान थे। रेलवे स्टेशन या देवासगेट से महाकाल तक ऑटो चालक १०० से २०० रुपए तक वसूल लेते थे। अगस्त माह में प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए शिकायत नंबर जारी किया था। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिह ने शहर में ऑनलाइन ऐप से ऑटो रिक्शा की बुंकग और प्रीपेड बूथ लगाने के निर्देश दे ऑटो रिक्शा में मीटर लगवाने के साथ किराया तय किया था। अक्टूबर १० तक इस पर काम होना था परंतु महाकाल लोक के शुभारंभ की व्यस्तता के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अब आरटीओ ने कार्रवाई तेज कर बगैर मीटर चलने वाले ऑटो को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि ऑटो चालकों को १० अक्टूबर तक रिक्शा में मीटर लगवाने थे अब तक ३२०० में से करीब 1200 ऑटो चालकों ने ही मीटर लगवाए हैं। शुक्रवार को भी ऑटो जब्त किए हैं वहीं 1700 ने एडवांस बुकिंग करवाई है। जिन चालकों को अपने ऑटो रिक्शा में मीटर लगवाना हैं वे आरटीओ कार्यालय में सम्पर्क कर मीटर लगवा सकते हैं। इसके लिए एक सब डीलर आरटीओ ने नियुक्त किया है।

इधर सख्ती के चलते अब ऑटो चालकों को प्रतिदिन 200 वाहनों में नए मीटर लगवाने का कहा गया है। यह मीटर एजेंसियां बैंगलोर से मंगवा रही है। एक मीटर की कीमत 2500 रु. में मीटर की कीमत फिटिंग सहित है और मीटर का एक साल का सत्यापन और एक साल की वारंटी भी है। मीटर लगाने वाली कंपनी का नाम फ़ैज़ है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles