Thursday, May 2, 2024

महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 25 मार्च को

उज्जैन। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 25 मार्च 2022, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे विक्रमकीर्ति मन्दिर देवास मार्ग उज्जैन के सभागार में आयोजित किया जाएगा। दीक्षान्त समारोह मध्यप्रदेश के राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री मंगू भाई पटेल जी की उपस्थिति एवं अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। समारोह में मुख्यातिथि माननीय उच्चशिक्षा मन्त्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव तथा सारस्वत अतिथि के रूप में केन्द्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के माननीय कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी उपस्थित रहेंगे। विशिष्टातिथि के रूप में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद आदरणीय श्री अनिल फिरोज़िया एवं उज्जैन उत्तर के विधायक आदरणीय श्री पारसचन्द्र जैन उपस्थित रहेंगे। दीक्षान्त समारोह में कार्यपरिषद् के समस्त सदस्य, विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. विजयकुमार सी. जी. एवं कुलसचिव डॉ. दिलीप सोनी उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेश है। विश्वविद्यालय से 20 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं। जिनमें 09 शासकीय एवं 11 अशासकीय महाविद्यालय सम्मिलित हैं। सत्र 2020-21 में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा डिप्लोमा परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए कुल 1351 छात्र उपाधि हेतु पात्र हैं। प्रावीण्य में सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा विद्यावारिधि के 11 छात्रों को उपाधियाँ माननीय कुलाधिपति जी के करकमलों से प्रदान की जायेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles