Wednesday, May 1, 2024

उज्जैन शहर में एडवेंचर लवर्स ले सकेंगे स्काईडाइविंग का अनुभव

उज्जैन। उज्जैन शहर में पहली बार एडवेंचर के दीवानों के लिये स्काईडाइविंग करने केम्प का आयोजन होने जा रहा है। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा पयोनियर फ्लाइंग अकादमी प्रा.लि. अलीगढ़ के सहयोग से स्काईडाइविंग केम्प का आयोजन 1 एवं 2 मार्च को भोपाल एवं 3 से 6 मार्च 2022 को उज्जैन में किया जा रहा है।
स्काई डाइविंग का संचालन पायोनियर फ्लाइंग अकादमी प्रा.लि. की पार्टनर संस्था स्काई हाई इंडिया द्वारा किया जाएगा जो यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन द्वारा प्रशिक्षित संस्था है एवं उपयोग किए जाने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निर्देशालय से पंजीकृत है तथा पायोनियर फ्लाइंग अकादमी प्रा.लि. डी.जी.सी.ए में नान-शेड्यूल फ्लाइंग ऑपरेटर के रूप में दर्ज है। संस्था द्वारा प्रशिक्षित स्काईडाइवर के सहयोग से स्काईडाइविंग कराई जावेगी, जिसके अंतर्गत पर्यटकों को 10 हजार फिट की ऊंचाई से डाइविंग कराई जावेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 1 एवं 2 मार्च 2022 को भोपाल में एवं 3 से 6 मार्च को उज्जैन में किया जावेगा। जो एडवेंचर लवर्स जो स्काईडाइविंग शौकीन हैं एवं शारीरिक रूप से स्वास्थ्य हैं, वे उज्जैन में 3 मार्च से 6 मार्च 2022 के मध्य स्काईडाइविंग कर सकते हैं। जिसका शुल्क रू. 26500 निर्धारित किया गया है। स्काईडाइविंग करने का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक है, जिसकी बुकिंग WWW. skyhighindia.com पर मोबाईल नं. 9818890885 पर की जा सकती है। उक्त आयोजन का वर्चुअल शुभारंभ को माननीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार द्वारा दिनांक 1 मार्च 2022 को प्रात: 11 बजे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के स्टेडियम में किया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles