Thursday, May 2, 2024
Home Blog Page 71

थलापति विजय की 67वीं फिल्म को आखिरकार मिला नाम- लियो

चेन्नई, । थलापति विजय की बहुचर्चित 67वीं फिल्म के शीर्षक को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित अस्थायी रूप से थलापति 67 शीर्षक को आखिरकार आधिकारिक नाम लियो मिल गया है- निर्माताओं ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

निर्माताओं ने शीर्षक प्रोमो जारी किया है जो भव्य है और विजय-स्टारर के अनुरूप है। दर्शकों को विजय के दिल को छू लेने वाले ²श्यों से परिचित कराते हुए, लियो हाउस ऑफ 7 स्क्रीन स्टूडियो की एक और उत्कृष्ट कृति का वादा करता है।

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, फिल्म एसएस ललित कुमार द्वारा निर्मित है। इसमें बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और तृषा कृष्णन भी हैं।

मध्यप्रदेश आज बीमारू नहीं, एक विकसित राज्य की श्रेणी में आ खड़ा हुआः केन्द्रीय मंत्री तोमर

0

भोपाल, । केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश विकास के मार्ग पर चल पड़ा है। प्रदेश की सरकार गाँव, गरीब और किसान को समर्पित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर गरीब के आँसू पोछने का कार्य किया है। हर गाँव में विकास की रोशनी पहुँचायी है। मध्यप्रदेश आज बीमारू राज्य नहीं बल्कि एक विकसित राज्य की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है। विकास की इस गाथा में किसी एक व्यक्ति को श्रेय दिया जाना हो तो नि:संदेह उसका श्रेय मुख्यमंत्री चौहान को जाता है।

केन्द्रीय मंत्री तोमर शुक्रवार को विदिशा में आयोजित मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के कार्यक्रम को नई दिल्ली वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल, सागर और उज्जैन संभाग के 24 लाख 94 हजार से अधिक हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र का वितरण किए, साथ प्रदेश के 73 लाख किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना की राशि एक हजार 465 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित की। इसके अलावा जिले के 80 करोड़ 95 लाख 21 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बहनों के लिये शुरू की जा रही लाड़ली बहना योजना के आवेदन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से लेना प्रारंभ किए जाने की घोषणा की।

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री चौहान ने गरीबी उन्मूलन, कुपोषण, गरीब बेटियों के विवाह और जिनका कोई नहीं है उनके लिये संबल जैसी अभूतपूर्व योजनाएँ बना कर और सफलता से क्रियान्वित कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया है। आज प्रदेश बिजली, पानी, सड़क के साथ जैविक खेती में भी अग्रणी है। विश्व के उद्योगपतियों के लिये प्रदेश में सबसे अधिक अनुकूल माहौल है। मुख्यमंत्री के निवेश को बढ़ाने के प्रयास सराहनीय है।

कैटरीना कैफ ने के ब्यूटी की पहली किस प्रूफ मैट लिक्विड लिपस्टिक लॉन्च की

फरवरी 2023: सौंदर्य के पूरक, के ब्यूटी (Kay Beauty) के तहत कटरीना कैफ ने किस प्रूफ मैट लिक्विड लिपस्टिक लॉन्च की है। के ब्यूटी की यह शानदार नो-ट्रांसफर मैट लिक्विड लिपस्टिक आपके किस एक्सपीरियंस को सबसे खास बनाने का वादा करती है। इस नई स्टैन फ्री लिपस्टिक में शानदार मैट्स के 12 क्रश शेड्स शामिल हैं, जो भारतीय महिलाओं के लिए हर तरह की स्किन टोन के लिए उपयुक्त हैं। चाहे वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ स्पेशल डिनर का प्लान हो या फिर लड़कियों द्वारा मनाए जाने वाले गैलेंटाइन्स डे के लिए ब्रंच का, सुबह से शाम तक एक स्वाइप के टिके रहने की चाह सभी लड़कियों के मन में होती है और कहीं ना कहीं इसकी जरूरत भी होती है, क्योंकि बार-बार इसे अप्लाई करना अनुचित होता है। #makeupthatkares के ब्रांड के वादे पर खरा उतरते हुए, ये फॉर्मूलेशन्स ग्रेपसीड ऑइल से समृद्ध हैं। विटामिन ई का यह समृद्ध स्रोत आपके होठों को तुरंत मॉइश्चराइज़ करता है और रेड रास्पबेरी, होंठों को बाहरी नुकसान से बचाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट गुण प्रदान करती है।
मैट लिक्विड लिपस्टिक शेड के नाम कम्युनिटी बिल्डिंग की हमारी मजबूत भावना से प्रेरित हैं, जो हमें एक साथ लाते हैं। इस रेंज में 12 लक्जरियस शेड्स शामिल हैं। चाहे आप परफेक्ट रेड, डेली न्यूड्स, जॉयफुल पिंक की तलाश में हों या फिर मॉव्स और प्लम्स के, के ब्यूटी मैट लिक्विड लिपस्टिक्स आपको हर तरह के लुक के लिए परफेक्ट बनाती हैं। यहाँ तक ​​कि पूरे दिन के बाद भी, इसका वज़न रहित फॉर्मूला आपके होंठों की प्रकृति को बरकरार रखता है और सूखने नहीं देता है। अनोखा फ्लेक्सी-टिप ऐप्लिकेटर सिर्फ एक स्वाइप में खूबसूरत शेड प्रदान करता है। यह लिक्विड लिपस्टिक्स का एडवांस वर्ज़न है, क्योंकि इसे मेकअप रिमूवर की आवश्यकता के बिना हल्के साबुन और पानी से आसानी से हटाया जा सकता है। अपने बोल्ड कलर पेऑफ और नॉन-स्टिकी फॉर्मूला के साथ, यह वास्तव में आपके सपनों का लिप प्रोडक्ट है, जो पैराबेन, शाकाहारी और सॉफ्ट टच प्रदान करता है।
कैटरीना कैफ कहती हैं, “मैं एक क्लासिक लिक्विड लिपस्टिक बनाना चाहती थी, जो वास्तव में आरामदायक होने के साथ ही होठों से हटे नहीं। हर शेड सरल और खूबसूरत है, जो इसे सुबह से शाम तक हर दिन इस्तेमाल करने के लिए आदर्श बनाता है। ये लिक्विड लिपस्टिक्स बेहद स्मूद हैं, जो आपके होठों पर खिंचाव नहीं लाती हैं और चिपचिपा महसूस किए बिना पूरे दिन बनी रहती हैं। हमारे केयर इंग्रेडिएंट्स- ग्रेपसीड ऑइल और रेड रास्पबेरी यह सुनिश्चित करते हैं कि इनका फॉर्मूला आपके होंठों को अपने बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ बाहरी नुकसान से बचाता है।”
विशाल गुप्ता, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, नायका ब्रांड्स, कहते हैं, “विगत कुछ वर्षों में, के ब्यूटी की पहचान काफी तेजी से बढ़ी है, और हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ब्रांड और हमारे पोर्टफोलियो को विकसित करना जारी रखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। नई रेंज ग्लैम से भरपूर है, जिसे होठों को पोषण देते हुए लम्बे समय तक बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। लिक्विड लिपस्टिक के इस शानदार लॉन्च के साथ हमें विश्वास है कि ये 12 शेड्स पूरी तरह से भारतीय स्किन टोन के पूरक होंगे, जो निश्चित रूप से हर हैंडबैग में जगह बना ही लेंगे।”

के ब्यूटी मैट लिक्विड लिपस्टिक विशेष रूप से नायका की वेबसाइट / ऐप और पूरे भारत में नायका स्टोर्स पर 1299 रूपए में उपलब्ध है।

सक्षम लोगों के साथ व्यवस्था सुधारने के लिए पर्याप्त 90 से 180 दिन

चुनावी साल के मद्देनजर मध्य प्रदेश में जारी सियासी दंगल के बीच, तीसरे दल की बात जोर पकड़ रही है। इस बार बीजेपी-कांग्रेस जैसे दिग्गज और प्रमुख दलों के साथ, अन्य दलों ने भी हुंकार भरना शुरू कर दी है, और अपने-अपने मुद्दों से मतदाताओं को रिझाने के प्रयास में जुट गए हैं। इस कड़ी में पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ वरदमूर्ति मिश्र की वास्तविक भारत पार्टी सबसे आगे चल रही है। इसकी ख़ास वजह, पार्टी का विजन और मिशन है, जो सीधे तौर पर प्रदेश के युवाओं, सामाजिक चेहरों, महिलाओं और जिम्मेदार नागरिकों के साथ व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प मजबूत कर रही है। पार्टी ने मौजूदा सरकार की दुखती रगों और कमजोर पहलुओं को जनता के समक्ष प्रमुखता से उठाना शुरू कर दिया है। साथ ही पार्टी की मनसा प्रदेश के शिक्षित और जागरूक लोगों के साथ एक ऐसे तंत्र की स्थापना करने की है, जो जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याएं, सुनने, समझने व उचित निराकरण निकालने में सक्षम हों।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वरदमूर्ति मिश्र के मुताबिक, समाज में आज भी 100 फीसदी में से 70-80 फीसदी लोग बेहतर हैं लेकिन तंत्र में उनकी कोई आवाज़ नहीं है। उनका मानना है कि वह प्रदेश की जनता को राजा की प्रजा नहीं, प्रदेश का नागरिक बनाना चाहते हैं, क्योंकि प्रजातंत्र में सबसे बड़ा पद नागरिक होना ही है। मध्य प्रदेश में तीसरे विकल्प को लेकर उन्होंने कहा, “यह चुनाव कोई राजनीतिक दल नहीं, बल्कि जनता खुद ही लड़ेगी, क्योंकि हर वर्ग की प्रतिक्रिया लेने के बाद मुझे लगा की अब जन मानस ने, दो दलों से ऊपर उठकर प्रदेश में तीसरे दल के विकल्प की तलाश शुरू कर दी है। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने समाज के हर वर्ग से ऐसे लोगों का चुनाव किया है जो प्रदेश को वास्तविकता की राह पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और तंत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए संकल्पित हैं।”

वास्तविक भारत पार्टी गतवर्ष अपनी शुरुआत से ही मुद्दों को लेकर पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। पार्टी नेतृत्व, तंत्र में सुधार के मुद्दे पर जन साधारण को साथ आने के लिए प्रेरित कर रहा है। चूंकि तंत्र में सरकारी और राजनेता, दोनों शामिल रहते हैं इसलिए सुधार लाने में मानसिक रूप से सक्षम लोगों को आगे लाकर ही बड़े बदलावों को अंजाम दिया जा सकता है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि यदि जनता एक ऐसी सरकार चुनती है जो हर मायने में प्रदेश में फैले कुप्रबंधन और अव्यवस्था को सुधारने में सक्षम हों, तो तंत्र की खामियों को दूर करने में मुश्किल से 90 से 180 दिन पर्याप्त होंगे।

डॉ वरदमूर्ति मिश्र के अनुसार, पार्टी की सबसे पहली प्राथिमिकता शिक्षा है, क्योंकि हर तबके के व्यक्ति को मौके की तलाश है और शिक्षा के बिना, समाज को बेहतर बनाना असंभव है। जबकि दूसरी बड़ी प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाएं हैं, क्योंकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के 35 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं, वहीं तीसरी और सबसे अहम प्राथिमिकता न्याय व्यवस्था है। डॉ मिश्र के अनुसार, प्रजातंत्र में सबसे पहली प्राथिमिकता हमेशा न्याय की होनी चाहिए।

हिंदुस्तान का दिल धड़काने का प्रयास है गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल-मंत्री सुश्री ठाकुर

0

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल पर्यटकों को एक अनूठा रोमांच और साहसिक गतिविधियों का अनुभव देगा। यह पर्यटन विभाग का हिंदुस्तान का दिल धड़काने का प्रयास है। मंत्री सुश्री ठाकुर गांधी सागर मंदसौर में गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल के प्रथम संस्करण के शुभारंभ को संबोधित कर रही थी। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि गांधी सागर डैम विदेशी और देश के सैलानियों के लिए शांति का टापू की तरह है। यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम और पर्यटन गतिविधियों के साथ-साथ वैलनेस का लाभ भी पर्यटक ले सकेंगे।

मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि लैंड, वॉटर और एयर एडवेंचर के खूबसूरत मिश्रण वाला यह फेस्टिवल मंदसौर जिले के लिए कई मायनों में महत्त्वपूर्ण होगा, जो न सिर्फ आर्थिक दृष्टिकोण से सकारात्मक होगा, बल्कि प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि गांधी सागर में चतुर्भुज नाला के शैल चित्र बेहद अद्भुत हैं, ये अपनी कहानी दुनिया को बता रहे हैं। नवाचारों के कारण आज पर्यटन विभाग अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। पर्यटन को और चरम पर ले जाना है।

अपर प्रबंध संचालक टूरिस्ट बोर्ड श्री विवेक श्रोत्रिय ने कहा कि गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल प्रकृति प्रेमियों और साहसी लोगों के लिए एक शानदार फेस्टिवल है, जो उन्हें शहर की हलचल से दूर प्राकृतिक परिवेश में ले जाता है। फ्लोटिंग फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव संगीत और भी बहुत कुछ होगा। इसके अलावा, गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा। प्रत्येक लक्जरी टेंट को प्रीमियम सुविधाओं, लजीज़ स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों, इंडोर स्पोर्ट्स की सुविधाओं के साथ आरामदायक प्रवास सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया है।
1 फरवरी से 5 फरवरी 2023 तक चलने वाले इस फेस्टिवल का आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन और लल्लू जी एंड संस द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 90 दिनों तक टेंट सिटी और 6 माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज़ का लुफ्त उठाया जा सकेगा। पाँच दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल में संस्कृति कार्यक्रम, लाइव संगीत शो और कला और शिल्प बाज़ार का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 3 महीने तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और 6 महीने तक साहसिक गतिविधियाँ चलती रहेंगी। फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी और लाइव म्यूजिक शामिल होगा। इनके अलावा गांधी सागर जलाशय के किनारे कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

• उत्सव 1 से 5 फरवरी 2023 तक 5 दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा
• पर्यटकों के लिए टेंट सिटी 1 फरवरी से 30 अप्रैल 2023 तक 3 महीने तक चलेगी
• एडवेंचर गतिविधियाँ 1 फरवरी से 30 जुलाई 2023 तक 6 महीने तक जारी रहेंगी

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे।

हिंदुस्तान का दिल धड़काने का प्रयास है गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल-मंत्री सुश्री ठाकुर

0

नई दिल्ली, । अमूल दूध के मूल्य में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि यह सरकार दूध के दाम तक को नियंत्रित नहीं कर पा रही है।

सांसद चौधरी ने कहा कि लगातार दूध के दाम बढ़ाए जाने से लोग दुखी हैं। मोदी सरकार को देश के बच्चों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर यह सरकार बच्चों के प्रति संवेदनशील होती तो बढ़ते दूध के दामों को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम जरूर उठाती।

उल्लेखनीय है कि अमूल ने अमूल ने पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

केन्द्र और राज्य के सह अस्तित्व की भावना को मजबूत करेगा नया भवनः शिवराज

0

भोपाल, । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट के माध्यम से 50 साल के बाद के भारत की बुनियाद रखी है, उसी तर्ज पर हमने दिल्ली में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन को आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया है। यह भवन केन्द्र और राज्य के सह अस्तित्व की भावना को और मजबूत करेगा। साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में मध्यप्रदेश की विरासत, कला, संस्कृति और प्रदेश के आमजन के प्रतीक के रूप में उभरेगा।

मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार शाम को नई दिल्ली में नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, सांसद वीडी शर्मा, मुरलीधर राव सहित मप्र मंत्रि-परिषद के सदस्य और अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने नवीन भवन का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया। दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन का निर्माण चाणक्यपुरी क्षेत्र में जीसस एंड मेरी मार्ग पर डेढ़ एकड़ में लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

योग शास्त्र और वैदिक विज्ञान के अनुसार बनाये 108 कक्ष

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भवन का प्रत्येक फ्लोर प्रदेश की अलग संस्कृति को दर्शाता है। भवन में बाहर से लेकर अंदर तक हर कदम पर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और परंपरा प्रदर्शित है, जो मध्यप्रदेश के कण-कण से रूबरू करायेगी। इस भवन में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद 108 कक्ष निर्मित किये गये हैं। हमारे योग शास्त्र में 108 का अंक आध्यात्मिक परिपूर्णता का प्रतीक है और वैदिक विज्ञान के अनुसार 108 सृष्टि की संपूर्णता का द्योतक है। यह ब्रह्मांड और हमारे एकमेव होने का उदाहरण है। निश्चित ही यह भवन केन्द्र और राज्य के सह अस्तित्व को मजबूत करने का काम करेगा।

भाजपा सांसदों की बैठक शुरू, वित्त मंत्री बता रही हैं बजट की खूबियां

नई दिल्ली, । बजट को लेकर संसद भवन परिसर में भाजपा सांसदों की बैठक शुरू हो गई है। शुक्रवार की यह बैठक पार्टी की तरफ से, खासतौर से अपने सभी सांसदों को बजट की खूबियों के बारे में बताने और उन प्वॉइंट्स की जानकारी देने के लिए बुलाई गई है, जिन्हें सांसदों को लेकर जनता के बीच जाना है। इसके साथ ही इन प्वॉइंट्स को लेकर भाजपा के सांसद सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर विरोधी दलों का जवाब भी देंगे।

भाजपा सांसदों के इस बजट वर्कशॉप में पार्टी के लोक सभा और राज्य सभा सदस्य मौजूद है। बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पार्टी सांसदों को आम बजट को लेकर ब्रीफ कर रही हैं। में बता रही हैं जिन्हें लेकर सांसदों को जनता के बीच जाना है।

दरअसल, भाजपा को यह लगता है कि सरकार के बजट में देश के आम आदमियों और समाज के विभिन्न तबकों को फायदा पहुंचाने वाली कई घोषणाएं की गई है, जिसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए।

आसमान में दिखी रहस्यमी रोशनी, ट्यूबलाइट जैसी चमकीली चीज लोग हैरान

0

भोपाल, । मध्य प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार देर शाम आसमान में रहस्यमयी रोशनी दिखाई दी। लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। ट्यूबलाइट जैली चमकने वाली इस चीज को देखकर लोग हैरान रह गए। हालांकि कुछ समय बाद यह रोशनी अपने आप गायब हो गई। यह नजारा बुरहानपुर धार, खरगोन, उमरिया, देवास समेत कई जिलों में दिखाई दिया।

बुरहानपुर के नेपानगर में गुरुवार शाम करीब 7.00 से 7.30 बजे के बीच आसमान में एक अजीब सी आकृति चमकती हुई दिखाई दी जिसे देखकर लोग दंग रह गए। इसी तरह की रोशनी धार, देवास और खरगोन जिले में भी देखी गई। उमरिया जिले के चंदिया में भी ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, मोबाइल से वीडियो बना लिया। कुछ लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया।

धार जिले के मनावर कस्बे के लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7.20 मिनट पर अनोखी रोशनी आसमान में देखी। शहनवाज शेख और अजय पाटीदार समेत कई लोगों ने इसे मोबाइल में कैद कर लिया। खरगोन जिले के बड़वाह के करण कुमरावत ने बताया कि वह केबल जोड़ने के लिए रतनपुर फाटे गया था। इसी दौरान आसमान में ट्यूबलाइट जैसी चमकने वाली यह लाइट दिखाई दी जिसे देखने के बाद उन्होंने दोस्तों को भी बताया। उन्होंने भी आसमान में यह नजारा देखा। काफी देर तक लंबी छड़ी की तरह अलग-अलग रंगों में चमकने वाली चीज देखकर इसे पहले सैटेलाइट का हिस्सा समझ रहे थे। यह नजारा करीब 10 मिनट तक दिखाई दिया।

अडाणी ग्रुप का अहम फैसला, 20 हजार करोड़ का एफपीओ रद्द

नई दिल्ली, । अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने एफपीओ लाने की योजना रद्द कर दी है। बीस हजार करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर के एफपीओ के रद्द होने के बाद निवेशकों का पैसा वापस किया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार रात यह अहम फैसला लिया। कंपनी ने शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के कारण यह फैसला लिया है।