Wednesday, May 8, 2024
Home Blog Page 2

दुबई में पासबाने उर्दू अदब अवार्ड सम्मानित होंगे निज़ामी

उज्जैन : नगर निगम के सेवा निवृत्त जन सम्पर्क अधिकारी और अंतर्राष्ट्रीय शायर अहमद रईस निज़ामी
को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए दुबई में पासबाने उर्दू अदब अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
20 अप्रेल को दुबई पोयटरी फेस्टिवल के अंतर्गत आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मुशायरे में निज़ामी को सम्मानित किया जाएगा।
इस अन्तर्राष्ट्रीय मुशायरे के संचालन का महत्वपूर्ण दायित्व भी निज़ामी को सौंपा गया है।

प्रदेश में पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस का प्रवेश; अब ग्राहकों के लिए गोल्ड लोन लेना होगा आसान

इंदौर, : फाइनेंस क्षेत्र को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के दृढ़ संकल्प के तहत, तेजी से उभरती नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस ने 68,नर्सिंग बाजार, मेन रोड, इंदौर में अपनी नवीनतम गोल्ड लोन शाखा की शुरुआत की है। इस भव्य लॉन्च के साथ, कंपनी ने देश भर में 123 गोल्ड लोन शाखाओं का आँकड़ा पार कर लिया है, जबकि इंदौर में यह पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस की पायलट शाखा है।

1200 वर्ग फुट में फैली इस शाखा का उद्घाटन श्री रजनीश बंसल, मैनेजिंग डायरेक्टर, पॉल मर्चेंट्स लिमिटेड, के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री दिग्विजय सिंह राणा, बिजनेस हेड, पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस; श्री रितेश वैद, डायरेक्टर, पॉल मर्चेंट्स लिमिटेड; श्री प्रशांत श्रीवास्तव, जोनल मैनेजर, एमपी; श्री अजय सोनी, एरिया मैनेजर, इंदौर; भी उपस्थित रहे।

इंदौर में ग्राहक कंपनी की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, गोल्ड लोन के अलावा ग्राहक इंश्योरेंस सर्विसेस और प्रीपेड कार्ड्स का लाभ भी ले सकते हैं। पॉल मर्चेंट्स लिमिटेड की शाखाओं में फॉरेन एक्सचेंज, रेमिटेंस और ट्रेवल सर्विसेस जैसी सुविधाएँ भी शामिल हैं।

प्रदेश में प्रवेश को लेकर उत्साहित और इंदौर शाखा के भव्य उद्घाटन पर बोलते हुए, रजनीश बंसल, मैनेजिंग डायरेक्टर, पॉल मर्चेंट्स लिमिटेड, ने कहा, “विगत कुछ वर्षों में, गोल्ड लोन त्वरित फाइनेंस प्राप्त करने के सबसे पसंदीदा तरीकों में से एक के रूप में उभरा है। विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की आकाँक्षाओं को प्रखर रखते हुए, कंपनी मध्य प्रदेश में अपनी गोल्ड लोन सेवाओं का विस्तार करेगी। आगामी समय में हमारी योजना इस क्षेत्र में और भी अधिक शाखाएँ शुरू करने की है। ऐसे में, हम उम्मीद करते हैं कि राज्य में हम, श्रेष्ठतम गोल्ड लोन सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक की उपलब्धि हासिल करने में सक्षम होंगे।”

श्री दिग्विजय सिंह राणा, बिजनेस हेड, पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस, ने कहा, “व्यवसाय और फाइनेंस के क्षेत्र में अग्रणी शहर, इंदौर में अपनी यात्रा शुरू करते हुए, हम गर्वित महसूस कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि अन्य क्षेत्रों के समान ही इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में आने वाले समय में गोल्ड लोन के क्षेत्र में पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस अपनी अलग पहचान बनाएगा। हम आश्वासन देते हैं कि अन्य शहरों की भाँति, इंदौर के मूल्यवान ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए हम आसान गोल्ड लोन सेवाएँ प्रदान करना जारी रखेंगे।”

पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस ने मध्य प्रदेश में अपनी पहली गोल्ड लोन शाखा की शुरुआत करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो इसके गोल्ड लोन कारोबार में उल्लेखनीय विस्तार का संकेत है। इस नवीनतम शाखा के लॉन्च के साथ, अपनी उपस्थिति को सुदृढ़ करते हुए, कंपनी ने कुशलतापूर्वक 11 राज्यों में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। यह उपलब्धि पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस द्वारा व्यक्तियों और व्यवसायों दोनों को सुलभ वित्तीय समाधान प्रदान करने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालती है, जिससे उन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है।

इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज में मप्र की पहली जापान की वेटेक सीबीसीटी मशीन स्थापित

इंदौर। मध्य प्रदेश में जापान की कंपनी वेटेक की पहली सीबीसीटी मशीन इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (आईआईडीएस) में स्थापित की गई। इस इस मशीन से मरीज के जबड़े दांत चेहरे की हड्डी और नाक के अंदरूनी हिस्से की समस्याओं का पता लगाना अब आसान होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ इंदौर के मरीजों को भी सीबीसीटी स्कैन के लिए कुछ चुनिंदा सेंटर में जांच की कीमत ज्यादा होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मरीजों और डॉक्टरों को भी हाइटेक सीबीसीटी इस मशीन से सटीक जानकारी मिलने पर दांत प्रत्यारोपण भी आसान होगा।मरीज के जबड़े, दांत, चेहरे की हड्डी और नाक के अंदरूनी हिस्से की समस्याओं का पता लगाना अब आसान होगा। मध्यप्रदेश की वेटेक कंपनी की पहली 3-डी (थ्री-डायमेंशन) मशीन सीबीसीटी (कोन बीम कंप्यूटेड टोमोग्राफी) स्थापित की गई है। जापान की वेटेक कंपनी की यह मशीन जबड़ों की थ्री-डी स्कैनिंग करता है। यह सिर्फ 30 सेकेंड में 150 से 200 कोण में तस्वीरें देता है। सटीक रिपोर्ट मिलने से दांत प्रत्यारोपण में भी सहूलियत होगी।

आईआईडीएस में परीक्षण के बाद मशीन से हो रहे टेस्ट

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने कहा कि इंदौर और ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए इंडेक्स समूह नवीनतम तकनीकों की मशीनों पर फोकस करता है। अब जापान से मध्य प्रदेश की पहली वेटेक सीबीसीटी मशीन इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज में स्थापित की गई। आईआईडीएस में इस सीबीसीटी मशीन से टेस्ट भी शुरू हो गए है। इंदौर और ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अभी तक इस जांच के लिए मरीज को निजी पैथोलॉजी पर निर्भर रहना पड़ता था और 4000 से 4500 रुपये तक खर्च करने पड़ते थे। रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठते थे। कोन बीम कम्प्यूटेड टोमोग्राफी मशीन एक तरह की एक्सरे इमेजिंग तकनीक है, जो कि दांतों, हड्डियों और चेहरे की नसों और जबड़े की थ्री डी तस्वीरें निकालता है। आईआईडीएस में चलने वाली ओपीडी में बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग समस्या के साथ आते हैं।

90 प्रतिशत कम विकिरण का जोखिम
इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की असिस्टेंट डीन और ओरल रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.दीप्ति सिंह हाड़ा ने कहा कि आईआईडीएस में वेटेक सीबीसीटी मशीन से दांतों, हड्डियों और जबड़े की थ्रीडी स्कैनिंग होती है। इससे जबड़ा, दांत के साथ ही नाक और कान के पास का पूरा हिस्सा और चेहरों की अन्य नसों की सही जानकारी मिल जाती है। मशीन से जांच में पांच से दस मिनट का समय लगता है। इसकी रिपोर्ट तुरंत संबंधित मरीज को मिल जाएगी।जबड़े के अंदर की हर छोटी से बड़ी नसों में सूजन की जानकारी मिलने से इलाज में आसानी होगी। दांतों की बीमारी को डायग्नोज करने के लिए डेंटल सीबीसीटी एक्स-रे का एक विशेष प्रकार है जो पारंपरिक दंत या चेहरे के एक्स-रे की तुलना में अधिक जानकारी प्रदान करता है।सीटी स्कैन की तुलना में इस मशीन से 90 प्रतिशत कम विकिरण का जोखिम होगा और तेज शोर से भी मुक्ति मिलेगी।

शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत 5 लाख 51 हजार दीपों से आलोकित हुए क्षिप्रा तट के पावन  घाट

उज्जैन / विक्रोमोत्सव 2024 अंतर्गत आज शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम तहत क्षिप्रा तट के रामघाट, नरसिंह घाट , दत्त अखाड़ा और गुरुद्वारा घाट पर 5 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। भगवान शिव को दीप अर्पित कर हिंदू नववर्ष का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में दीपों के माध्यम से आकर्षक आकृतियां उकेरी गई। जिसके जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के माध्यम दीप प्रज्वलित कर उज्जैन नगरवासियों ने सामूहिक सहभागिता का बेहतर उदाहरण पेश किया। विक्रमोत्सव समापन समारोह में जनसैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या लोग मौजूद रहें।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल ने एक बढ़कर एक शिव भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोहा, शंकर संकट हरना, मेरे घर राम आए हैं, बहुत आई गई यादें, पहला नशा पहला प्यार , एक मुलाकात हैं जरूरी जीने के लिए इत्यादि गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।गायक जुबिन नौटियाल का स्वागत उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

डॅाक्टर बने अब समाज को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी के अनुरूप फेस्ट में शनिवार को एक ओर जहां डॅाक्टर बनने का जश्न था। इसी के साथ सचेत परंपरा के गीतों पर थिरकने का मौका भी इंडेक्स समूह संस्थान के विद्यार्थियों को मिला। अनुरूप कल्चरल फेस्ट की शाम बॉलीवुड गायकों के नाम रही। सिंगर सचेत और परंपरा की आवाज ने ऐसा जादू बिखेरा कि दर्शकों देर रात तक इसका आनंद लेते रहे।इंडेक्स मेडिकल कॅालेज और पैरामेडिकल कॅालेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी दूसरे दिन 500 से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री और 16 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी,इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,चांसलर गौरीसिंह भदौरिया,कुलपति डॅा.संजीव नारंग ने सभी विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर मप्र के पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी,समाजसेवी डॅा.अनिल भंडारी,पूर्व डीआईजी धमेंद्र सिंह चौधरी,इंटरनेशनल पैरास्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया, डॅा.दिगपाल धाकड़,विधु कुमार को मानद उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी नागरिकों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने का संकल्प भी दिलाया गया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि डॅाक्टर बनने के साथ आपको समाज को स्वस्थ रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आप इस क्षेत्र अभिभावकों के साथ इंडेक्स समूह का नाम रोशन करें।

आपके हाथों आपके सपनों की डिग्री

इस अवसर पर वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया ने कहा कि कोरोनाकाल के सबसे मुश्किल समय में आपने अपनी पढ़ाई को पूरा किया है। मेहनत और धैर्य की बदौलत आपके हाथों आपके सपनों की डिग्री आ गई है। यहां से आप देश के चिकित्सा जगत में अपनी नई पहचान कायम करने की शुरूआत कर रहे है। मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल ने कहा कि एमबीबीएस की डिग्री के साथ भारत के हर नागरिक के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी निभाने का वक्त है। आज डिग्री के बाद आप देश के अलग-अलग अस्पतालों में अपनी सेवाएं देगें। आपके लिए भले ही एक गौरवशाली क्षण है लेकिन अभिभावकों के लिए यह एक भावुक पल है। पैरामेडिकल प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने कहा कि डिग्री के साथ अब आपकी पढ़ाई की असली परीक्षा शुरू हुई है। आप लोगों की जिम्मेदारी है कि आप इंडेक्स के साथ मालवांचल यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करें।

विद्यार्थियों मिली डिग्री और गोल्ड मैडल

कुलपति ड‌ा. डॅा.संजीव नारंग ने बताया कि मालवांचल यूनिवर्सिटी में इंडेक्स समूह संस्थानों में 7 से अधिक शिक्षण संस्थानों में मेडिकल, नर्सिंग,डेंटल,फिजियोथैरपी,एग्रीकल्चर,फॅार्मेसी सहित विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में जहां मप्र की सबसे अधिक 250 सीटों पर एमबीबीएस,एमडी,एम एस जैसे पाठ्यक्रम है। दो दिवसीय ग्रेजुएशन सेरेमनी में विभिन्न कोर्सेस के 900 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधि और 16 छात्रों को गोल्ड मैडल प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर मालवांचल विश्वविद्यालय के प्रो.वाइस चांसलर डॉ. रामगुलाम राजदान, रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वरसिंह जोधाणा, इंडेक्स के डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, डायरेक्टर एचआर रूपेश वर्मा,इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी. एस.पटेल,प्राचार्या डॉ. रेशमा खुराना,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांतअन्य डिपार्टमेंट प्रोफेसर और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र की सौगात

0

इंदौर। इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए स्वास्थ्य शिविर के जरिए बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में इंडेक्स समूह द्वारा विभिन्न केंद्रों के जरिए स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत अब मरीजों को हाटपिपल्या में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएँ दी जा रही हैं। इसका उद्देश्य मरीजों को उनके गाँव में बेहतर इलाज मुहैया करना है।

इस केंद्र में मरीजों को विभिन्न तरह की जाँचें निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया और डीन डॉ. जीएस पटेल के मार्गदर्शन में विभिन्न केंद्रों की शुरुआत की जा रही है। हाटपिपल्या में केंद्र के शुभारंभ अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. स्वाति प्रशांत, ओबीजीवाय हेड डॉ. पूजा देवधर, मेडिसिन हेड डॉ. सुधीर मौर्या, मिशन हॉस्पिटल हेड डॉ. दत्ता, डॉ. भानु प्रताप सिंह राणावत आदि उपस्थित थे।

डॉ. स्वाति प्रशांत ने बताया कि इंडेक्स समूह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए खासतौर पर मप्र सरकार के साथ विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। आसपास के 30 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में इंडेक्स समूह मददगार की भूमिका निभा रहा है। हाटपिपल्या के नए स्वास्थ्य केंद्र के जरिए हम मरीजों को सुपर स्पेशलिटी सर्विसेस उनके गाँव तक पहुँचाने की कोशिश कर रहे है। इस केंद्र के जरिए मरीजों को महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग और हृदय रोग के साथ जनरल फिजिशियन की सेवाएँ उपलब्ध होंगी। इसमें सोनोग्राफी से लेकर एक्सरे जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी।

कॉलेज में विदाई के साथ भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहें नर्सिंग छात्र

इंदौर। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में फेयरवेल समारोह पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने हरियाणवी व पंजाबी गीतों पर डांस कर कार्यक्रम में समां बाँध दिया और खूब मनोरंजन किया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं। जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को गीत-संगीत के माध्यम से शानदार विदाई दी। शिक्षकों ने छात्रों को विदाई समारोह में अपने करियर और भविष्य की नई चुनौतियों से भी रूबरू कराया। छात्राओं में एक ओर जहाँ कार्यक्रम को लेकर उत्साह नज़र आ रहा था, वहीं सीनियर्स की विदाई को लेकर उनके मन में उदासी भी थी।

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया तथा प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो. वाइस चांसलर डॉ. रामगुलाम राजदान ने कहा कि नर्सिंग सेवा का क्षेत्र है। ऐसे में, कॉलेज के बाद आपके पास इस क्षेत्र में चुनौतियों के साथ ही विभिन्न अवसर भी मौजूद हैं।

प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन ने कहा कि नर्सिंग में करियर की अपार संभावनाएँ हैं। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज से कोर्स कर सैंकड़ों छात्राएँ सरकारी तथा प्राइवेट नौकरियाँ कर रही हैं। यहाँ तक कि कई छात्राएँ विदेशों में भी विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत हैं। अब यहाँ से आपकी जिम्मेदारी की एक नई शुरुआत हो रही है।

फेयरवेल समारोह में बीएससी नर्सिंग से प्रदीप, मिस साक्षी डाबी और जीएनएम नर्सिंग से कौशर खान व विजय चौहान मिस्टर एंड मिस फेयरवेल चुने गए। कार्यक्रम में डॉ. रीना ठाकुर, डॉ. अनु वी कुमार, डॉ. बिद्यायनी देवी तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

मालवांचल यूनिवर्सिटी में अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्ट में पहले राउंड के मुकाबलों में मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल, डेंटल और फार्मेसी सहित विभिन्न कोर्सेस की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें क्रिकेट टूर्नामेंट, बास्केटबॉल, बैंडमिंटन और कबड्डी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

अनुरूप कल्चरल फेस्ट का फाइनल मुकाबले 4 अप्रैल को होंगे। पहले दिन यानि अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले राउंड के मैच में दर्शकों को छात्रों के साथ शिक्षकों की टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिले। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजीव नारंग और एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

अनुरूप में छात्रों की प्रतिभा को निखारने की कोशिश

मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजीव नारंग ने कहा कि मालवांचल यूनिवर्सिटी के अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले राउंड के मुकाबलों की शानदार शुरुआत हुई। खेलों के जरिए पढ़ाई के साथ खेलों के प्रति छात्रों और भावी डॉक्टर्स की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से इंडेक्स समूह द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह सभी कोर्स के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने की कोशिश पर केंद्रित है। पढ़ाई के साथ युवाओं को अनुरूप में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है। मालवांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश्वर सिंह जोधाणा, एचआर डायरेक्टर रुपेश वर्मा, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन, पैरामेडिकल प्राचार्या डॉ. रेशमा खुराना और यूनिवर्सिटी असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ.राजेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

आनंदम सीनियर सिटीज़न सेंटर में महिला शाखा ‘आनन्दिनी’ का शुभारंभ

0

इंदौर, 2 अप्रैल, 2024: शहर की जानी-मानी संस्था, आनंदम सीनियर सिटीज़न सेंटर ने अपनी उपलब्धियों में एक और पंख जोड़ते हुए महिला शाखा, ‘आनन्दिनी- नारी शक्ति को समर्पित’ की शुरुआत की है। ऐसे में, आनंदम से जुड़ीं समस्त महिला सदस्या आनंदिनी कहलाएँगी।

आनंदम के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह और सचिव श्री एसबी खंडेलवाल ने अपने सम्बोधन के माध्यम से महिलाओं को समर्पित- आनंदिनी का शुभारंभ करने के उद्देश्य के बारे में बताया। इस शाखा में तमाम गतिविधियाँ महिलाओं के अनुरूप होंगी। ऐसे में, आनंदिनी के मंच के माध्यम से आनंदम का हृदय यानि महिला सदस्यों को अपनी प्रतिभा का बेहतर तरीके से उपयोग करने का अवसर मिलेगा।

माता रामकौर मेमोरियल जन कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती गुरवीन कौर, आनंदिनी में भी अध्यक्षता की कमान संभालेंगी। इसके बारे में विस्तार से बताते हुए, उन्होंने बताया, “आनन्दिनी पूरी तरह से महिला सदस्यों को समर्पित है, जिसमें मुख्य रूप से महिला केंद्रित गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सबसे विशेष बात यह है कि इसके तहत समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएँगे, जो पूरी तरह समाज की जरूरतमंद महिलाओं की भलाई पर आधारित होंगे।”

नई शाखा को लॉन्च करने के साथ ही आनंदम में होली मिलन समारोह और मार्च महीने में जन्मे सदस्यों के जन्मदिन का कार्यक्रम का संयुक्त रूप से मनाया।

बैंक कर्मियों की साहित्यिक संस्था ” प्राची “का पुनर्गठन एस.एस नारंग अध्यक्ष एवं जिला अग्रणी प्रबंधक बलराम बैरागी संरक्षक मनोनीत

बैंक कर्मियों की साहित्यिक संस्था” प्राची “का पुनर्गठन होटल श्री गंगा में आयोजित एक सभा में किया गया l जिला अग्रणी प्रबंधक बलराम बैरागी , हेमंत श्रीमाल एवं शांतिलाल जैन संरक्षक मनोनीत l सेवानिवृत्ति बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक एस.एस नारंग अध्यक्ष , रविंद्र जेठवा सचिव एवं मानसिह खराड़ी सह सचिव मनोनीत किए गए l सुभाष पांचाल कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए प्रदीप सक्सेना,विजय बंबोरी,सुभाष अहीर, प्रवीण उपाध्याय, राजेश सक्सेना और अमित श्रीवास्तव कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए l
सभा में एस.सी.यादव, हरीश कुमार चौहान ,एल.एस अहिरवार ,पी.सी परमार, एम.के.एलची , विजय जैन श्रीमाल , प्रदीप सक्सेना, रमेश कर्नावट, बलदेव सिंह ठाकुर ,आर.के टंडन ,अखिलेश शर्मा ,विजय बंबोरी विशेष रूप से उपस्थित थे l विश्वजीत दास ,मधुकर कौशिक, मधुसूदन दुबे, प्रमोद मेश्राम ,यशवंत परमार ,निखिल शुक्ला, अशोक व्यास, रमेश कर्णावट सदस्य मनोनीत किए गए l