Friday, April 19, 2024
Home Blog Page 41

ट्विटर ने भारत में नीति उल्लंघन के चलते 11 लाख से अधिक अकाउंट्स को किया बैन

0

नई दिल्ली। एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में रिकॉर्ड 11,32,228 अकाउंट्स को बैन किया है। ज्यादातर अकाउंट्स चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लाइटेशन और नॉन कंसेंसुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने का काम करते थे।

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,843 अकाउंट्स को भी हटा दिया है। कुल मिलाकर, ट्विटर ने भारत में समीक्षाधीन अवधि में 11,34,071 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया।

ट्विटर ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन से जुड़ी अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उन्हें अपने शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से एक ही समय-सीमा में भारत में उपयोगकर्ताओं से 518 शिकायतें प्राप्त हुईं।

इसके अलावा, ट्विटर ने 90 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट निलंबन के खिलाफ अपील कर रही थीं।

भारत से अधिकांश शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (264), घृणित आचरण (84), संवेदनशील व्यस्क सामग्री (67) और मानहानि (51) के बारे में थीं।

नए आईटी नियम 2021 के तहत 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी।

इस बीच, ट्विटर ने हाल ही में भारत और तुर्की सहित वैश्विक स्तर पर कंटेंट को ब्लॉक करने के 83 प्रतिशत सरकारी अनुरोधों को मंजूरी दे दी।

वर्तमान मे सत्ता के चरण और भाट के रूप मे की जा रही पत्रकारिता

मालवा पत्रकारिता उत्सव मे शब्दों की अस्मिता पर बोले वरिष्ठ पत्रकार

उज्जैन। पत्रकारिता के लिए अब संक्रमण काल चल रहा है सभी अपनी जिम्मेदारी भूल चुके हैं लोकतंत्र की पालकी के कहारों की आंखो का पानी मर चुका है हमें चौथा स्तंभ माना गया है लेकिन इस पालकी के तीन स्तंभ सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। वर्तमान में पत्रकार भी अपनी जिम्मेदारियों को ठीक तरीके से नहीं निभा रहे हैं और सत्ता के चरण और भाट के रूप में पत्रकारिता कर रहे हैं, जबकि उन्हें सत्ता में बैठे लोगों से सवाल करना चाहिए पर उनके सवाल सत्ता से नहीं बल्कि उनके विरोध में खड़े लोगों से हैं वर्तमान में कोई सत्ता से सवाल पूछता है तो ऐसा माना जाता है जैसे कोई ईश निंदा कर रहा हो।
यह बात प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मालवा पत्रकारिता उत्सव मे वर्तमान समय मे बदलती पत्रकारिता विषय पर दिल्ली से आए वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा, ग्वालियर से आए वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक एवं भोपाल से पधारे वरिष्ठ पत्रकार ह्रदयेश दीक्षित ने मालवा पत्रकारिता उत्सव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कही।

मालवा पत्रकारिता उत्सव की संपूर्ण जानकारी देते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा ने बताया कि “प्रो. रामसखा गौतम सभागार, सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र उज्जैन पर मालवा पत्रकारिता उत्सव 2023 का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे मोहन यादव मंत्री, म. प्र. शासन, अनिल फिरोजिया सांसद उज्जैन, पारस जैन पूर्व मंत्री एवं विधायक, महेश परमार विधायक तराना, श्याम बंसल अध्यक्ष प्राधिकरण के साथ ही नईदिल्ली के दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा, प्रदेश टुडे मीडिया के चेयरमैन ह्रदयेश दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक, स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, प्रेस क्लब के संस्थापक सुनील जैन ने
माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में ज्योतिषशास्त्र अध्ययनशाला के आचार्य राजराजेश्वर शास्त्री मूसलगांवकर के द्वारा मंगलाचरण किया गया। जिसके पश्चात वरिष्ठ पत्रकारो के द्वारा वर्तमान समय मे बदलती परिस्थितियो के बीच पत्रकारिता, वर्तमान मे पत्रकारिता क्षेत्र में किए जाने वाले सुधार और इस पत्रकारो को वर्तमान समय में आ रही विपत्तियो पर विचार व्यक्त किए गए।

मीडिया अवार्ड 2023 से हुआ इनका सम्मान

मालवा पत्रकारिता उत्सव के दौरान उपस्थित अतिथियो व वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा सुश्री नीता सिसोदिया वरिष्ठ पत्रकार इंदौर, सुनील शर्मा वरिष्ठ पत्रकार धार, नईम कुरेशी वरिष्ठ पत्रकार शाजापुर, अनिल सिंह सिकरवार वरिष्ठ पत्रकार देवास, शौकीन जैन वरिष्ठ पत्रकार नीमच, राजेश जैन वरिष्ठ पत्रकार रतलाम, को मीडिया अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

एमजीएमसी के विद्यार्थियों ने पूछे वरिष्ठ पत्रकारो से सवाल

मालवा पत्रकारिता उत्सव के दौरान एमजीएमसी के बच्चों ने वरिष्ठ पत्रकारों से कुछ सवाल पूछे जिसके जवाब में वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा डॉ राकेश पाठक और ह्रदयेश दीक्षित ने जवाब देते हुए कहा कि हर सूचना खबर नहीं होती और हर व्यक्ति पत्रकार नहीं होता। वर्तमान में पत्रकार तो खबर को अपनी कसौटी पर कसने के बाद ही इसे वायरल करता है लेकिन सोशल मीडिया की यूनिवर्सिटी पर जो खबरें चल रही है। उसमें क्या सत्यता है यह बताने वाला कोई नहीं है। विद्यार्थियों द्वारा जब पूछा गया कि वरिष्ठ पत्रकार अपने संस्थानों के बजाय अब यूट्यूब पर अपनी अभिव्यक्ति क्यों व्यक्त कर रहे हैं इसके जवाब में वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारिता में अब मैनेजमेंट का बंधन साफतौर पर नजर आता है अब स्वतंत्र पत्रकारिता नहीं होती अब सरकार खुद तय करती है कि पेज नंबर 1 पर क्या खबर लगेगी और 8 पर क्या। पत्रकारों की सुरक्षा के जवाब में आपने कहा कि सरकारों को मुस्तैदी से पत्रकारों की सुरक्षा करना चाहिए लेकिन अब तो सरकार ही पत्रकारों के पीछे पड़ी हुई है अलग से पत्रकारों के लिए कोई प्रोटेक्शन एक्ट नहीं है पहले की सरकार पत्रकारों के बारे में सोचती थी और काम करती थी लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है।

मालवा पत्रकारिता उत्सव में यह बोले वरिष्ठ पत्रकार

  • वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा ने कहा कि मुझे पत्रकारिता में लगभग 40 साल हो गए हैं मैंने पत्रकारिता के कई बदलते हुए दौर देखे हैं। वर्तमान में पत्रकारिता के ध्रुवीकरण का दौर चल रहा है और यह जैसे जैसे पैना होगा। वैसे ही पत्रकारिता के लिए और भी मुसीबत बढ़ती जाएगी। आज का समय सूचनाओं के सशक्तिकरण का दौर है। वर्ष 1439 में जब मुद्रित पत्रकारिता होती थी उस समय भी फेक न्यूज़ चल रही थी आज कुछ ऐसा नया नहीं है वर्तमान में पत्रकार कोई काम करता है तो उस पर तो मत लगा दी जाती है जबकि आज के समय में अन्य वर्ग द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर आवाज उठाने वाला सिर्फ पत्रकार ही है। सरकार हमेशा से ही पत्रकारिता में हस्तक्षेप करती आई है पूर्व में भी इन लोगों की पसंद के हिसाब से ही पत्रकारों को मीडिया के बड़े संस्थानों में लाया जाता था। वर्तमान में स्थिति तो यह है कि अब हेड लाइन मैनेजमेंट भी होने लगा है जो कि एक बड़ी चिंता का विषय है और आने वाले समय में एआई का जो रोल मीडिया में शुरू हो रहा है उससे पत्रकार कैसे निपट पाएगा यह एक बड़ी चुनौती है।
  • ह्रदयेश दीक्षित, पत्रकार भोपाल ने मालवा पत्रकारिता उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने 450 रुपये से पत्रकारिता की शुरुआत की थी श्रमजीवी पत्रकार बनकर मैंने बरसो तक ईमानदारी से कार्य किया लेकिन मुझे यह बताते हुए कोई शर्म नहीं है कि वर्तमान में अब जब मैं एक मीडिया समूह का मालिक हूं उस समय मुझ पर सरकार की कई पाबंदियां हैं। वर्ष 2014 से 2023 तक पत्रकारिता का दौर काफी बदला है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपनी जिम्मेदारी भूल चुका है अब देश के बड़े मुद्दों पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री विदेश में जाकर क्या खाना खाएंगे उस पर चर्चा करता है। हम स्वयंभू लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं जिन्हें कोई कुछ मानने को तैयार ही नहीं है प्रिंट मीडिया के लिए आज का समय काफी खतरनाक चल रहा है आप प्रश्न पूछते रहे लोगों से बात करना कभी नहीं छोड़े। मैं पत्रकारिता को जीवित रखने के साथ ही पत्रकारों के सम्मान के लिए सदैव तत्पर हूं।
  • डॉ. राकेश पाठक, पत्रकार ग्वालियर ने बताया कि आज के समय में डिजिटल मीडिया बेलगाम है सूचनाओं का सोशल मीडिया पर महा विस्फोट हो रहा है हर सूचना देने वाला व्यक्ति पत्रकार नहीं है व्हाट्सएप टि्वटर सोशल मीडिया पर हर कोई बिना जिम्मेदारी के न्यूज़ भेज रहा है लेकिन सच्ची खबरें देने वालों की जिम्मेदारी सच को सामने लाने की है सूचना को अपनी कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही यदि पत्रकार चलाएंगे तो इससे फेक न्यूज़ का मायाजाल समाप्त हो जाएगा। पत्रकारिता के लिए आपका समय संक्रमण काल की तरह हो गया है सभी अपनी जिम्मेदारियां भूल चुके हैं लोकतंत्र की पालकी के चारों कहारों की आंखो का पानी मर चुका है।

भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारी समितियां प्रमुख भूमिका निभा सकती हैं: प्रधानमंत्री मोदी

0

नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाद्य तेलों और दालों का आयात कम करने की जरूरत पर बल देते हुए शनिवार को कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारी समितियां प्रमुख भूमिका निभा सकती हैं।

प्रधानमंत्री आज दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) में 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सहकारी विपणन के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट और सहकारी विस्तार और सलाहकार सेवा पोर्टल के ई-पोर्टल भी लॉन्च किए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत काल में गांवों और किसानों के विकास में सहकारी क्षेत्र की भूमिका बड़ी होने वाली है। उन्होंने जोर देकर कहा, “सरकार और सहकार (सरकार और सहकारिता) मिलकर विकसित भारत के सपने को दोगुनी ताकत प्रदान करेंगे।” उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया अभियान के माध्यम से सरकार ने पारदर्शिता बढ़ाई और लाभार्थियों के लिए लाभ सुनिश्चित किया। आज, सबसे गरीब लोगों का मानना है कि ऊपरी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को समाप्त कर दिया गया है। सहयोग पर फोकस के साथ यह जरूरी है कि हमारे किसान और पशुपालक लोग इसे दैनिक जीवन में महसूस करें। यह जरूरी है कि सहकारी क्षेत्र पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त शासन का मॉडल बने। इसके लिए सहकारी क्षेत्र में डिजिटल प्रणालियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपने डिजिटल लेनदेन के लिए दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने सहकारी समितियों और बैंकों से डिजिटल लेनदेन के मामले में आगे रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे बाजार में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी, साथ ही बेहतर प्रतिस्पर्धा भी संभव होगी।

आप के कर्मठ कार्यकर्ता ग्वालियर महारैली के लिए आज करेंगे प्रस्थान – मुकेश उपाध्याय

उज्जैन । आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मूकेश उपाध्याय जी के नेतृत्व में उज्जैन जिले के कई क्रांतिकारी सिपाही आज 30 जून को ग्वालियर महारैली में भाग लेने के लिए जिले की सभी विधान सभा क्षेत्र से विभिन्न साधनों से प्रस्थान करेंगे। मुख्य रुप से उज्जैन शहर से 3 बसो से यात्रा कर ग्वालियर पहुंचेंगे। साथ ही उपाध्याय जी ने कहा यह सर्वविदित है कि, केंद्र शासन की तानाशाही के खिलाफ एवं मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद करने के लिए ग्वालियर में 1 जुलाई, दोपहर 2 बजे, मेला ग्राउंड पर आम आदमी पार्टी की महारैली होने जा रही हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल जी एवं पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान साहब मुख्य अतिथि होंगे एवं चुनावी शंखनाद कर मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान करेंगे। 

    उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अक्षय पाटीदार ने देते हुए अधिक से अधिक साथियों से उक्त महारैली में सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध किया है।

    उज्जैन जिले से मुख्य रूप से प्रदेश संयुक्त सचिव अक्षय पाटीदार के साथ शहर अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष महेश तिवारी, नरेन्द्र सोलंकी, प्रदेश संयुक्त सचिव ST हेनरी मचार,लोकसभा सयुक्त सचिव अमित माथुर,जिला सचिव अंकित मालवीय, यूथ विंग अध्यक्ष दिग्गी बना, ,कुलदीप चौधरी, भगवान खांडेकर, अनिल ठाकुर, सुमित हिरवे, रेखा सोनी, शांतिलाल राठौर, चिंतामण राठौर, मनोज रायकवार, धारासिंह, एंथोनी एडवोकेट, आदि कई साथी ग्वालियर महारैली में पहुंचेंगे।

अतीक के कब्‍जे से मुक्‍त भूमि पर 76 लोगों का होगा अपना घर, सीएम कल सौपेंगे चाबी

0

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 जून को यहां एक विशेष कार्यक्रम में मारे गए माफिया-राजनेता अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर गरीबों के लिए निर्मित 76 किफायती आवास इकाइयों के चयनित लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।

वह जिले में 750 करोड़ रुपये की 250 से अधिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर, 2021 को शहर के लूकरगंज इलाके में 1731 वर्ग मीटर की इस साइट पर आवास परियोजना की आधारशिला रखी थी।

अक्टूबर 2021 में, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने भूमि के इस भूखंड पर प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों के निर्माण के लिए एक खाका तैयार किया था, जिसे 2021 में माफिया-राजनेता अतीक अहमद के कब्‍जे से मुक्त कराया गया था।

बहुमंजिला इमारतों में 75 फ्लैट बनाए गए हैं और प्रत्येक फ्लैट 34.09 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाया गया है। यहां एक सामुदायिक भवन एवं एक पार्क भी बनाया गया है।

आवासीय योजना में इन फ्लैटों के लिए 6,030 लोगों ने आवेदन किया था।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने पहले आपत्तियां भी आमंत्रित की थीं।

आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद पीडीए ने आखिरकार 1590 पात्र उम्मीदवारों की सूची के साथ लॉटरी की तारीख की घोषणा की थी।

76 अंतिम लाभार्थियों का चयन करने के लिए 9 जून को लॉटरी निकाली गई, जिन्हें अब 30 जून को उनके घरों की चाबियां मिलेंगी।

मोदी कैबिनेट में फेरबदल की संभावना, मलयालम सुपरस्टार सुरेश गोपी को मिल सकती है जगह

0

नई दिल्ली । 2024 के आम चुनाव से पहले सरकार और पार्टी में भाजपा बड़े फेरबदल कर सकती है। माना जा रहा है कि मलयालम सुपरस्टार सुरेश गोपी को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर हुई मुलाकात के बाद कैबिनेट फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं।पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने इसकी पुष्टि की और कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ-साथ पार्टी में भी फेरबदल पर चर्चा चल रही है।आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक होने के कारण कुछ मंत्रियों को पार्टी में कुछ पद दिए जाएंगे जबकि कुछ को सरकार में शामिल किया जा सकता है। 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में भाजपा के पास एक भी विधायक नहीं होने के कारण, 2024 का लोकसभा चुनाव पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है।पूरी संभावना है कि सुरेश गोपी लगातार दूसरी बार त्रिशूर से चुनाव लड़ेंगे।गोपी हाल ही में 65 वर्ष के हो गए हैं। वो अपने राजनीतिक भविष्य के सवाल पर चुप्पी साधे हुए हैं।उनका जवाब आया, ”बीजेपी ने मुझमें निवेश किया है और इसलिए पार्टी मुझसे जो कहेगी मैं करने के लिए तैयार हूं.”गोपी को 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलाया गया था। फिर उन्हें राज्यसभा में भेजा गया।उनका कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया और जब भी किसी फेरबदल की खबर आती है, तो अटकलें तेज हो जाती हैं कि गोपी एक छुपा रुस्तम साबित होंगे।

परम विशिष्ट सेवा मेडल से विभूषित ले. जनरल (रिटायर्ड) डिमरी को सरकार ने दो लाख की धनराशि भेंट की

0

जोशीमठ। परम विशिष्ट सेवा मेडल से विभूषित लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी कोर ऑफ इंजीनियर्स (सेवानिवृत्त सेना) को उत्तराखंड सरकार ने सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये की धनराशि भेंट की है।भारतीय सैन्य बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह (चरण-द्वितीय) के दौरान सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल के 84 सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों को विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए। राष्ट्रपति ने असाधारण क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए 52 अति विशिष्ट सेवा पदक, तीन उत्तम युद्ध सेवा पदक और 28 परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया। परम विशिष्ट सेवा पदक से नवाजे जाने वालों में पूर्व सैन्य अधिकारी डिमरी भी शामिल हैं। वो सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ नगर के रविग्राम के मूल निवासी हैं।

इनके पिता स्वर्गीय मेजर बीसी डिमरी सेना की गढ़वाल राइफल्स एवं ऑर्डिनेंस कोर मे रहे हैं। छोटे भाई नौ सेना एवं बहन सेना में चिकित्सक पद पर सेवारत थे। बहनोई सेना में चिकित्सक के पद पर सेवारत हैं। करीब 40 वर्ष तक मातृभूमि की सेवा करने वाले डिमरी ने 17 दिसंबर 1983 को द बंबई सैपर्स में कमीशन प्राप्त किया था। राष्ट्रीय सैन्य अकादमी पुणे एवं भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण के दौरान ऑर्डर ऑफ मेरिट मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से नवाजे गए।

भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी

0

भोपाल, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वायुसेना के विशेष विमान से मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर राजधानी भोपाल पहुंच गए। यहां स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी भोपाल प्रवास के दौरान रानी कमलापति स्टेशन से पांच नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें इंदौर-भोपाल और जबलपुर-भोपाल के बीच चलने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मप्र को मिलेगी। बाकी तीन वंदे भारत ट्रेनों रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से ही भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत देशभर के 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 9.50 बजे भोपाल पहुंचे। यहां राजाभोज विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। विमानतल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला स्टेट हैंगर से सड़क मार्ग के जरिए रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना हो गया। भोपाल में सुबह से ही बारिश हो रही है। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी हेलीकाप्टर के बजाय सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन पहुंच रहे हैं।

 उज्जैन में दाऊदी बोहरा ईदुल अदहा को प्रार्थना और भक्ति के साथ मनाएंगे

दुनिया भर के मुसलमानों की तरह, उज्जैन में दाऊदी बोहरा समुदाय ईदुल अदहा मनाएगा।

 इस्लामिक कैलेंडर के अंतिम महीने ज़िलहज के पहले दस दिन पवित्र माने जाते हैं और हज यात्रा से जुड़े होते हैं।  ईदुल अदहा हज अवधि के अंत का प्रतीक है और प्रार्थना और भक्ति के साथ मनाया जाता है।

 उज्जैन के बोहरा समाज के पी आर ओ शेख़ अली असगर मोय्यदी ने कहा, ईदुल अदहा प्रतिबिंब, कृतज्ञता और करुणा का समय है।  “हमें इस शुभ अवसर को मनाने के लिए समाजजन को एक साथ आते देखकर खुशी हो रही है।”

 उन्होंने कहा, “उज्जैन में बोहरा समुदाय के समाजजन ईद की पूर्व संध्या पर नमाज अदा करने के लिए कमरी मार्ग स्थित कादरी मस्जिद में इकट्ठा होंगे एवं सभी मोहल्लो मे ईद की नमाज़ अदा की जाएगी। अगले दिन, समाजजन सुबह-सुबह ईद की नमाज़ में शामिल होंगे, जिसके बाद सदस्य शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करेंगे और सामूहिक रूप से सभी के अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।

राजाभाऊ महांकाल उज्जैन के युग पुरुष थे: उषा ठाकुर

उज्जैन। राजाभाऊ महांकाल उज्जैन के युग परुष थे। उन्होंने देश सेवा के लिए जो बलिदान दिया,वह सदियों तक याद रखा जाएगा। अपने लिए तो सभी करते है,देश-समाज का विचार कर परिवार त्यागना और सर्वस्व अर्पित करना,ऐसे उदाहरण कम देखने में आता है। राजाभाऊ ऐसी ही शख्सियत थी।
यह बात प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कही। आप लोकमान्य टिळक शिक्षा परिसर स्थित राजाभाऊ महांकाल सभागृह में आयोजित राजाभाऊ महांकाल जन्म शताब्दी समारोह समिति द्वारा आयोजित व्यख्यान की अध्यक्षता कर रही थीं।
मुख्य वक्ता म.प्र.साहित्य अकादेमी,भोपाल के निदेशक डॉ. विकास दवे थे। जिन्होंने राजाभाऊ महांकाल के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राजाभाऊ महाकाल मैदान पर फुटबॉल खेलने जाते थे। वहीं पर दिगम्बर राव तिजारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगते थे। तिजारे जी को परमपूज्य डॉ. केशव बलिराम जी हेडगेवार ने संघ शाखा विस्तार के लिए उज्जैन भेज था। उन्होंने राजाभाऊ को भी स्वयंसेवक बनाया। राजाभाऊ के पिता बलवंत और माता अन्नपूर्णा ने उसकी सहमति दी। 1953 में पं.श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर आंदोलन के तहत सत्याग्रह हेतु आव्हान किया। राजाभाऊ ने अपने सत्याग्रही साथियों के साथ उज्जैन से दिल्ली तक कि 600 किमी की यात्रा पूर्ण की।आपको दिल्ली और फ़िरोजपुर की जेल में बन्दी बनाया गया।
आप 1955 मे गोआ विमोचन समिति के आव्हान पर सेकड़ो युवकों के साथ गोआ मुक्ति के लिए घर से निकल गए। गोआ में पुर्तगाली शाशन था। गोआ की सीमा पर सत्याग्रहियों को रोकने के लिए पुर्तगाल सेना गोलियां बरसा रही थी।राजाभाऊ भारत माता की जय के नारे के साथ आगे बढे। उनकी आंख में एक गोली लगी। उन्होंने अपने साथियों को कहा कि कोई बात नहीं और आगे बढ़ने लगे। तभी दूसरी गोले उनके सीने में लगी। इसपर उन्होंने भारत माता जी जय का नारा लगाया और साथी पंजाब के कर्नल सिंह को ध्वज थमा दिया। उनके अमर बलिदान की तारीख थी 15 अगस्त,1955….। उनके पार्थिव शरीर को पुणे ले जाया गया और पंचतत्व में विलीन किया गया।
कार्यक्रम की भूमिका समारोह समिति के अध्यक्ष गिरीश भालेराव ने रखी। आपने समिति द्वारा वर्षभर किए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर राजाभाऊ महांकाल के परिजनों का मंच से सम्मान किया गया। संचालन अनिता दीदी ने किया। आभार गौरव बैंडवाल ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक,लोकतंत्र सेनानी, बुद्धिजीवी उपस्थित थे।