Thursday, March 28, 2024
Home Blog Page 5

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ ठाकरे गुट की याचिका पर करेगा सुनवाई

0

नई दिल्ली, . सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को शिवसेना-यूबीटी गुट द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनका खेमा ही “असली” शिवसेना है.

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर प्रकाशित वाद सूची के अनुसार, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ 12 फरवरी को सुनवाई फिर से शुरू करेगी.

शीर्ष अदालत ने 22 जनवरी को शिवसेना यूबीटी नेता सुनील प्रभु द्वारा दायर याचिका पर नोटिस जारी किया था और सीएम शिंदे और 38 अन्य विधायकों से दो सप्ताह की अवधि के भीतर जवाब मांगा था.

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नार्वेकर के 10 जनवरी के फैसले पर सवाल उठाया है, जिसमें कहा गया है कि सीएम शिंदे के नेतृत्व वाला समूह ही असली “शिवसेना” है, क्योंकि इसके पास विधायिका और पार्टी में भी बहुमत है.

याचिका में सीएम शिंदे और उनके खेमे के अन्य विधायकों के खिलाफ दायर अयोग्यता याचिकाओं को खारिज करने को भी चुनौती दी गई है.

सीजेआई चंद्रचूड़ ने हाल ही में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा, “हम इसे सूचीबद्ध करेंगे,” जो ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट की ओर से पेश हुए और मामले को सूचीबद्ध करने की मांग की.

यहां एक अनुठी सामाजिक पहल – स्‍वयं के विवाह के साथ किया 11 कन्‍याओं का विवाह

आज समाज में व्‍यक्ति स्‍वार्थी होता जा रहा है परिवारों में विघटन हो रहा है विवाह केवल प्रदर्शन एवं धन का अनावश्‍यक व्‍यय का कारण बनता जा रहा है। वहीं आज श्री कृष्‍णकांत चतुर्वेदी रिटायर्ड फौजी ;वायुसेनाद्ध एवं कुशल व्‍यवसायी इंदौर ने एक अनुठा उदाहरण प्रस्‍तुत किया है।
चिण् कमल चतुर्वेदी संग सौण् काण् सृष्टि के शुभ विवाह अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 10 कन्‍याओं का सामूहिक विवाह कर अनूठी सामाजिक पहल की है। इस पहल का मार्गदर्शन श्री विभाष जी उपाध्‍यायए उपाध्‍यक्ष मण्प्रण् जन अभियान परिषद आशीर्वादाता महंत स्‍वामी आनंद जीवनदास जी महाराज श्रीस्‍वामी नारायण आश्रम के द्वारा सामुहिक विवाह सम्‍मेलन करने के विचार को मजबूती मिली। दिनांक 31 जनवरी 2024 को स्‍थान श्रीस्‍वामी नारायण आश्रम त्रिवेणी शनि मंदिर इंदौर रोड पर सामुहिक विवाह कार्यक्रम समपन्‍न हुआ। श्री चतुर्वेदी जी की पहल को सराहने एवं नव दंपतियों को आशीर्वाद देने हेतु पूज्‍य संतों का सानिध्‍य प्राप्‍त हुआ। कार्यक्रम में बालयोगी उमेशनाथजी महाराज वाल्‍मीकी धाम उज्‍जैनए महंत असंगानंदजी महाराजए महंत काशीदास जी महाराज पीठाधीश्‍वर हजारी हनुमान मंदिरए महंत मुनीशरण जी महाराज रामानंद आश्रमए महंत सुरेश्‍वरानंदजी महाराज निरंजनी अखाडाए स्‍वामी रामदासजी त्‍यागीए स्‍वामी राघवदासजी रामानंद आश्रमए श्री राजेन्‍द्र भारती पूर्व विधायक महंत मंगलनाथ मंदिरए श्री शिवेन्‍द्र तिवारी पार्षद एम आई सी मेंमरए श्री सुरेश गिरी पूर्व महामंत्री उपस्थित रहे। संतो का स्‍वागत सम्‍मान शॉल श्री फल से श्री कृष्‍ण कांत चतुर्वेदीए श्री अनिल कुमारए श्री आनंद प्रकाशजीए श्री नरेन्‍द्र जीए श्री संजीव जीए श्री गजराज जीए श्री अशोक जीए श्री अरविंदजी द्वारा किया गया।
10 नव दपंतियों को उपहार में चतुर्वेदी परिवार द्वारा बैड बिस्‍तर सहितए अलमारीए 21 बर्तनए गैस चूल्‍हाए मिक्‍सरए सिलिंग फेनए मंगलसूत्रए पायजेबए बिछिया कन्‍यादान में प्रदान की गई।
सामुहिक विवाह सम्‍मेलन की उद्देश्‍य की रूपरेखा मार्गदर्शक श्री विभाष उपाध्‍याय द्वारा अपने उदबोधन में रखा गया। आशीर्वचन परम पूज्‍य महंत आनंद जीवनदास जी महाराजए महंत असंगानंदजी महाराजए बालयोगी महंत उमेशनाथ जी ने दिये। मद्य निषेध दिवस पर स्‍वामी आनंदजीवनदास जी द्वारा उपस्थित नव दंपति के परिवार जनों एवं वालेंटियर्स को शपथ दिलवाई। उक्‍त कार्यक्रम में जिला समन्‍वयक श्री जय दीक्षित एवं मण् प्रण् जन अभियान परिषद की पूरी टीम ने महती भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शिव प्रसाद मालवीय द्वारा एवं आभार प्रोफेसर जय प्रकाश पाठक ने माना।

अंतरिम बजट 2024: डॉक्टरों ने लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन पर जोर की सराहना की

0

नई दिल्ली, डॉक्टरों ने 9-14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को सरकार की सराहना की.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 साल की लड़कियों के टीकाकरण को बढ़ावा देगी.

उन्होंने कहा, “सरकार पात्र श्रेणियों के बीच इस टीकाकरण को प्रोत्साहित करेगी.”

सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पेपिलोमावायरस से जुड़ा है और टीके इसे रोक सकते हैं. यह भारतीय महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत का दूसरा प्रमुख कारण है. इसलिए सर्वाइकल कैंसर से बचाने वाला टीका इस बीमारी के खिलाफ एक बहुत ही महत्वपूर्ण जीवन रक्षक उपाय है.

बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में बाल चिकित्सा सलाहकार डॉ. अनुराधा विनोद ने को बताया, “मेरा मानना है कि भारत में युवाओं में सर्वाइकल के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह एक अच्छा फैसला और बहुत जरूरी कदम है.”

उन्होंने कहा, “वैक्सीन ने उन लोगों में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में उच्च प्रभावकारिता दर साबित की है, जिन्होंने वैक्सीन प्राप्त की है, उन लोगों की तुलना में जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है.”

एचपीवी टीकों की सफलता दर 88 प्रतिशत है. “हम जो टीकाकरण कार्यक्रम देते हैं वह 15 वर्ष से पहले 2 खुराक और 15 से 26 वर्ष के बाद 3 खुराक है. मानव पैपिलोमावायरस के संपर्क में आने से पहले टीका देना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि 15 वर्ष से 26 वर्ष के बीच.

गुरुग्राम स्थित फोर्टिस अस्पताल में गायनी ऑन्कोलॉजी विभाग की प्रधान निदेशक डॉ. रमा जोशी ने को बताया, “एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर की प्राथमिक रोकथाम में सहायता करती है जो एचपीवी संक्रमण के खतरे को रोकती है जो सर्वाइकल कैंसर का कारण है. यह 9 से 14 वर्ष की आयु में दिए जाने पर सबसे प्रभावी है.”

सर्वाइकल कैंसर भारतीय महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर है, जो इस जनसांख्यिकीय समूह में होने वाले सभी कैंसर का लगभग 18 प्रतिशत है. द लैंसेट ग्लोबल हेल्थ जर्नल में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर के हर पाँच मामलों में से एक या 21 प्रतिशत भारत में होता है.

देश में लगभग हर चार में से एक यानी 23 प्रतिशत मौत का कारण कैंसर है.

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) के अनुसार, डॉक्टर अब किशोर लड़कों को भी पेनाइल कैंसर के खतरों से बचाने के लिए सर्वाइकल वैक्सीन के टीके लगाने की सलाह दे रहे हैं. उसके अनुसार, 27 से 45 वर्ष की उम्र की महिलाएं भी एचपीवी वैक्सीन लगवा सकती हैं, हालांकि इस उम्र में इसे लगवाने से वैक्सीन की प्रभावशीलता कम हो जाती है और इसे स्त्री रोग विशेषज्ञ से उचित परामर्श के बाद ही लेना चाहिए.

फ़रीदाबाद स्थित मारेंगो एशिया हॉस्पिटल्स में ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. सनी जैन ने से कहा, “सर्वाइकल कैंसर का टीका महिलाओं को एचपीवी वायरस से प्रेरित कार्सिनोमा सर्विक्स से बचाता है और उनकी रक्षा करता है. हमें खुशी है कि सरकार कैंसर की रोकथाम के लिए मजबूत प्रयास कर रही है और इसमें 9-14 वर्ष की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण शामिल है.”

वर्तमान में, विभिन्न प्रकार के एचपीवी टीके हैं जो विभिन्न प्रकार के संक्रमणों से बचाते हैं. अमेरिकी मल्टीनेशनल मर्क का एचपीवी शॉट गार्डासिल भी बाजार में 10,850 रुपये में उपलब्ध है. जीएसके द्वारा एक अन्य उत्पाद सर्वारिक्स को 2022 में भारत से वापस ले लिया गया था. भारत के पास सर्वाइकल कैंसर के लिए एक स्वदेशी टीका भी है, जो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित है. लेकिन इसकी कीमत 2,200 रुपये है.

डॉ. विनोद ने कहा, “टीकों के प्रभाव को देखते हुए उनकी कीमत अधिक है, इसलिए किशोरावस्था से पहले सभी किशोरों को टीका लगाने के उपायों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के तहत, टीका रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे भारत को गर्भाशय के कैंसर के मामलों के बोझ को कम करने में मदद मिलेगी.”

अंतरिम बजट सर्व हितैषी : मोहन यादव

0

भोपाल, 1 फरवरी . केंद्र सरकार का अंतरिम बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया. इस बजट को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गरीब, महिला, युवा और किसान सहित सभी वर्गों का हितैषी बजट बताया है.

अंतरिम बजट पेश होेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के प्रयास निरंतर जारी हैं. लेखानुदान के रूप में प्रस्तुत किया गया आज का बजट सर्वहितैषी और सर्वस्पर्शी है. बजट में गरीब, महिला, युवा और किसान सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. देश में जारी विकास और जनकल्याण के कार्यों से 25 करोड़ आबादी गरीबी रेखा से बाहर आयी है, जो बड़ी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था के रूप में परिवर्तित हुआ है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश में दो करोड़ लोगों को आवास उपलब्ध कराने की जो कल्पना की गई है, वह अद्भुत है. प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि कोई भी घर पक्की छत के बिना न रहे. मध्यम वर्ग के लिए लाई गई नयी आवास योजना भी उपलब्धिपरक है. बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता को आयुष्मान योजना का लाभ देने की व्यवस्था की गई है. गरीब परिवारों को इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने की लंबे समय से दरकार थी. डिजिटल इंडिया को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए जा रहे कार्य और डिजिटल इंडिया के माध्यम से क्रियान्वित किए जा रहे सुधार कार्यों से भारत बहुत आगे बढ़ेगा.

उन्होंने आगे कहा, नौ से चौदह वर्ष की बालिकाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन की सुविधा के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री बधाई की पात्र हैं. आगामी समय में एक करोड़ घरों में रूफ टॉप सोलर प्लांट के अंतर्गत बनाई नई योजना से इन घरों में 300 यूनिट बिजली बचत का मार्ग प्रशस्त होगा. यह ऊर्जा की बचत के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा और हम सबको इसका लाभ मिलेगा.

मेटा ने भारत में फेसबुक, इंस्टाग्राम से 26 मिलियन से अधिक खराब कंटेंट को हटाया

नई दिल्ली, 1 फरवरी . मेटा ने दिसंबर 2023 में भारत में फेसबुक की 13 नीतियों में 19.8 मिलियन से अधिक कंटेंट और इंस्टाग्राम के लिए 12 नीतियों में 6.2 मिलियन से अधिक कंटेंट को हटा दिया.

मेटा ने कहा, ”फेसबुक को 1-31 दिसंबर के बीच भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 44,332 रिपोर्टें प्राप्त हुईं. इसने 33,072 मामलों में यूजर्स को उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल्स प्रदान किए.”

मेटा ने अपनी मासिक रिपोर्ट में आईटी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के अनुपालन में कहा, ”इनमें विशिष्ट उल्लंघनों के लिए सामग्री की रिपोर्ट करने के लिए पूर्व-स्थापित चैनल, सेल्फ-रेमेडिएशन प्रवाह जहां वे अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं, अकाउंट हैक किए गए मुद्दों को संबोधित करने के तरीके आदि शामिल हैं.

मेटा ने कहा, “अन्य 11,260 रिपोर्टों में से जहां विशेष समीक्षा की जरूरत थी, हमने अपनी नीतियों के अनुसार सामग्री की समीक्षा की, और कुल 6,578 रिपोर्टों पर कार्रवाई की. शेष 4,682 रिपोर्टों की समीक्षा की गई, लेकिन, हो सकता है कि उन पर कार्रवाई न की गई हो.”

मेटा ने कहा कि इंस्टाग्राम पर कंपनी को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 19,750 रिपोर्टें प्राप्त हुईं. इनमें से, हमने 9,555 मामलों में यूजर्स को उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल्स प्रदान किए.

अन्य 10,195 रिपोर्टों में से जहां विशेष समीक्षा की जरूरत थी, मेटा ने सामग्री की समीक्षा की और कुल 6,028 रिपोर्टों पर कार्रवाई की. शेष 4,167 रिपोर्टों की समीक्षा की गई. लेकिन, हो सकता है कि उन पर कार्रवाई न की गई हो.

नए आईटी नियम 2021 के तहत 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी.

मेटा ने कहा, ”हम सामग्री के उन हिस्सों की संख्या मापते हैं (जैसे पोस्ट, फोटो, वीडियो या कमेंट्स) जिन पर हम अपने मानकों के विरुद्ध जाने पर कार्रवाई करते हैं. कार्रवाई करने में फेसबुक या इंस्टाग्राम से सामग्री का एक हिस्सा हटाना या उन फोटो या वीडियो को कवर करना शामिल हो सकता है जो कुछ दर्शकों को चेतावनी के साथ परेशान कर सकते हैं.”

नवंबर 2023 में, मेटा ने फेसबुक के लिए 13 नीतियों में 18.3 मिलियन से अधिक सामग्री और इंस्टाग्राम के लिए 12 नीतियों में 4.7 मिलियन से अधिक सामग्री हटा दी.

अंतरिम बजट : दिल्ली पुलिस को 11,397.98 करोड़ रुपये आवंटित

0

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस को 2024-25 के अंतरिम बजट में 11,397.98 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वित्तवर्ष से 4.47 प्रतिशत कम है.

केंद्रीय बजट 2023-24 में दिल्ली पुलिस को 11932.03 रुपये आवंटित किए गए थे.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में 2024-25 के लिए अंतरिम केंद्रीय बजट पेश किया.

बजट के बाद एक बयान में दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और लागू करने के लिए जिम्मेदार है.

बयान में आगे कहा गया, “जिम्मेदारी में शहर में यातायात प्रबंधन भी शामिल है. यह प्रावधान नियमित खर्चों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस द्वारा कार्यान्वित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के लिए है, जैसे कि एनसीआर मेगा शहरों और मॉडल ट्रैफिक सिस्टम में यातायात और संचार नेटवर्क विकसित करना, संचार बुनियादी ढांचे का उन्नयन या विस्तार, प्रशिक्षण का उन्नयन, नवीनतम प्रौद्योगिकी को शामिल करना और यातायात सिग्नल आदि की स्थापना.“

नर्सिंग के छात्रों ने नाटक के जरिए दिए सार्थक संदेश

इंदौर। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा मेडिकल कॉलेज सभागृह में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग के छात्रों ने भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की विकास गाथा को पेश किया। इसमें छात्रों द्वारा उभरते भारत की तस्वीर को पेश किया गया, जिसमें बेहतरीन कलाकारी के रूप में चंद्रयान से लेकर विकसित भारत के हर पहलू की पेशकश शामिल थी।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी देश का विकास और उत्थान युवाओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है और आजादी सहित संविधान के लागू होने से अब तक हर स्तर पर देश के विकास में शिक्षण संस्थानों ने अहम् भूमिका निभाई है। इस अवसर पर डॉ. सृष्टि सराफ सांसद प्रतिनिधि, इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. जीएस पटेल और प्राचार्या डॉ. रेशमा खुराना उपस्थित थे।

वाॅइस आफ सीनियर्स-6: आनंदम में फिर सधेंगे वरिष्ठ नागरिकों के सुर

इंदौर, 31 जनवरी, 2024: इंदौर स्थित आनन्दम सीनियर सिटीज़न सेंटर (आनन्दम) वरिष्ठ नागरिकों की गायन प्रतियोगिता के छठे संस्करण, वॉइस ऑफ सीनियर्स-6 का आयोजन करने जा रहा है। प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 1 फरवरी 2024 से हो रही है, जबकि इसकी अंतिम तारीख 10 फरवरी तय की गई है। पूरी तरह निःशुल्क इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक व योग्य प्रतिभागी https://forms.gle/UL6JpipXU1Tnp1Eu8 लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता में अपने हुनर से सुरों का समां बाँधने वाले प्रथम विजेता को 51000 रुपए तथा द्वितीय विजेता को 21000 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी देते हुए संयोजक अनिल भट्ट ने बताया, “रजिस्ट्रेशन के पश्चात ऑडिशन 12 से 14 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित होंगे, जबकि सेमी फाइनल 16 फरवरी और फाइनल 18 फरवरी 2024 को होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म आनंदम कार्यालय, ए 15, स्लाईस 5, स्कीम 78, विजय नगर से भी कार्यालयीन समय में प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त व्हाट्सऐप पर भी रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर 7000149044 पर कराया जा सकता है। किसी अन्य जानकारी हेतु फोन नंबर 94253 34807 पर अनिल भट्ट और 9826010110 पर मैनेजर अरुण सिंह से संपर्क किया जा सकता है।”

60 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिस्पर्धी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें सिर्फ हिंदी फिल्मों के गानों को ही मान्यता दी जाएगी। विशेष बात यह है कि गायन के दौरान प्रतिभागियों को करियोके की अनुमति नहीं होगी। वहीं प्रतियोगिता को अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से प्रोफेशनल गायक एवं संगीत शिक्षकों को प्रतियोगिता से अलग रखा गया है।

देश के किसी भी कोने से प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें और देशभर में अपनी आवाज का जादू फैलाने का अवसर हाथ से न जाने दें।

गणतंत्र दिवस पर प्रेस क्लब में झंडावंदन हुआ

उज्जैन। उज्जैन प्रेस क्लब पर गणतंत्र दिवस के अवसर पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति में गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया। इस अवसर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल सिंह हाडा और वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल यादव द्वारा झंडावंदन किया गया। कोठी रोड़ स्थित प्रेस क्लब में १०.३० झंडावदंन किया और उसके बाद राष्ट्रगीत हुआ।

शिवराज के कार्यकाल की परंपरा को मोहन यादव ने तोड़ा !

0

भोपाल । मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मध्य प्रदेश गान के समय मौजूद लोगों के खड़े होने की परंपरा रही है। इस परंपरा को वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तोड़ दिया है। वे राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत की तरह मध्य प्रदेश गान पर खड़े होने को उचित नहीं मानते।

राजधानी के रविंद्र भवन में लोक सेवा आयोग के चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान मध्य प्रदेश गान के समय जब वहां मौजूद अधिकारी और चयनित अधिकारी खड़े हुए तो मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी को बैठने का इशारा किया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के समय खड़े होने की परंपरा है, लेकिन मध्य प्रदेश गान के समय पर खड़ा होना ठीक नहीं है। कोई विश्वविद्यालय, कोई महाविद्यालय या कोई संस्थान अपना गीत बना ले, वह अपना नियम बना ले कि राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत की तरह खड़े होंगे तो यह क्या बात हुई। राष्ट्रगान और राष्ट्र गीत की व्यवस्था के बराबर दूसरे को तो नहीं कर सकते। आपको अटपटा लग सकता है कि यह परंपरा को तोड़ने की बात है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 559 अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि सभी युवा निरंतर नवाचार करते रहने की प्रवृत्ति के साथ आगे बढ़ें। चुनौतियों का डटकर सामना करें, समाधान खोजें और हल के लिए शत-प्रतिशत प्रयास करें। अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाना, सब स्वस्थ और सुखी हों, यह प्रयास करना तथा मध्यप्रदेश सभी क्षेत्रों में प्रथम स्थान पर हो, इसके लिए समन्वित रूप से प्रयास करना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है।