Friday, March 29, 2024

पश्चिम बंगालः जंगल में आसमान से गिरा विशालकाय धातु, संदिग्ध धातु के आसपास पुलिस ने की घेराबंदी

कोलकाता, । पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत ग्वालतोड़ के जंगल में सोमवार दोपहर आसमान से एक विशालकाय धातु गिरा है। इसे लेकर लोगों में खासा कौतूहल है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने संदिग्ध धातु के आसपास घेराबंदी कर लोगों के उसके करीब जाने पर पाबंदी लगा दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के समय अचानक जंगल में किसी भारी भरकम वस्तु के गिरने की तेज आवाज आई। मौके पर पहुंचे लोगों ने वहां बेलनाकार विशालकाय धातु गिरा हुआ देखा। कुछ लोग दावा कर रहे थे कि यह फाइटर प्लेन में लगने वाला बम है, जबकि कुछ लोग इसे फ्यूल टैंक बता रहे थे।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध धातु के आसपास घेराबंदी कर दी है। किसी के भी उसके करीब जाने की मनाही है। जांच की जा रही है कि यह कहां से गिरा और क्या है।

हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की है कि यह बम नहीं है। यह क्या है, इस बारे में बताने से उन्होंने फिलहाल इनकार किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles