वियना, सऊदी अरब ने गुरुवार को कहा कि हो सकता है कि ओपेक सदस्य देशों और तेल का उत्पादन करने वाले देश तेल का उत्पादन घटाने को लेकर सहमत ना हों।
सऊदी अरब के तेल मंत्री खालिद अल-फलीह ने वियना में ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज (ओपेक) की बैठक से बाहर निकलते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘ नहीं, मैं इसको लेकर आश्वस्त नहीं हूं।’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम लोग किसी भी तरह की संभावित कटौती के वितरण पर अब भी चर्चा कर रहे हैं।”
इराक के मंत्री थामीर अब्बास अल घादबन ने कहा कि शुक्रवार को भी यह चर्चा जारी रहेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस पर समझौता होने को लेकर आशान्वित हैं।”