नयी दिल्ली, औषधि कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेस को एक दवा के लिये यूरोप और इस्राइल से पेटेंट मिला है। इस दवा का उपयोग तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है।
सुवेन ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे यूरोप और इस्राइल से औषधि के लिये पेटेंट मिला है। इस दवा का उपयोग तंत्रिका तंत्र में उत्पन्न विकार को दूर करने में किया जाता है।
कंपनी के अनुसार ये पेंटेट क्रमश: 2030 और 2029 तक के लिये है।
इस नये पेटेंट के साथ सुवेन के पास यूरोप से कुल 23 और इस्राइल से 12 पेटेंट होंेगे।